जशपुर पुलिस की तत्परता से साम्प्रदायिक सौहार्द्र कायम : सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश नाकाम, आरोपी गिरफ्तार, माफी मांगते हुए जारी किया वीडियो…

जशपुर, 09 मई 2025। जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश को जशपुर पुलिस ने समय रहते विफल कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक विशेष धर्म समुदाय के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वप्रेरणा से संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की है।
मामले का विवरण : आरोपी मोहम्मद शाहील खान पिता सिद्दीकी खान, मूल निवासी ग्राम पतराटोली, थाना रायडीह, जिला गुमला (झारखंड) है, जो वर्तमान में रेमते रोड, जामटोली, थाना कुनकुरी, जिला जशपुर (छ.ग.) में निवासरत है। उसने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाला आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया था, जिससे सामाजिक सौहार्द्र बिगड़ने की आशंका उत्पन्न हुई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के निर्देशन में कुनकुरी थाना प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश कुमार यादव एवं उनकी टीम प्रधान आरक्षक रामानुजम पांडे, प्रधान आरक्षक सुरेश और आरक्षक संतोष कुमार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की पहचान की और उसे हिरासत में लेकर भारतीय दंड संहिता (BNS) की धाराओं 170, 126 और 135(3) के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
आरोपी की माफी, लेकिन पुलिस का स्पष्ट संदेश : गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक माफी वीडियो जारी कर धार्मिक भावनाएं आहत करने पर खेद व्यक्त किया। हालांकि, पुलिस प्रशासन सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट कर चुका है कि धार्मिक सौहार्द्र को भंग करने का प्रयास करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह का स्पष्ट संदेश : “किसी भी व्यक्ति को किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का अधिकार नहीं है। जातीय या साम्प्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही की जाएगी।”
जशपुर पुलिस की त्वरित, दृढ़ और संवेदनशील कार्यवाही ने यह सिद्ध कर दिया है कि समाज को बांटने वाले किसी भी तत्व को छत्तीसगढ़ की भूमि पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।