बिलासपुर : वारंट तामीली में लापरवाही पर गरजा एसएसपी का डंडा, तोरवा थाने के तीन आरक्षक और महिला आरक्षक सस्पेंड…!

बिलासपुर : पुलिस विभाग में एक बार फिर अनुशासन की गाज गिरी है! न्यायिक प्रक्रिया में गंभीर चूक को लेकर बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने कड़ा एक्शन लिया है। वारंट और समंस की तामीली में घोर लापरवाही सामने आने के बाद तोरवा थाना के तीन आरक्षक और एक महिला आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला? : थाना तोरवा में विचाराधीन एक आपराधिक केस की सुनवाई के दौरान गवाहों की कोर्ट में अनुपस्थिति से न्यायिक प्रक्रिया प्रभावित हो गई। जब मामले की तह में जाकर जांच की गई, तो सामने आया कि समंस और वारंट की तामीली समय पर नहीं की गई थी। इस चूक को एसएसपी ने बेहद गंभीरता से लिया और जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर गाज गिरा दी।
निलंबित पुलिसकर्मी कौन-कौन? :
- आरक्षक राजू सिन्हा (थाना तोरवा)
- आरक्षक मनोज कुलमित्र (थाना तोरवा)
- आरक्षक रोहित पाटले (थाना तोरवा)
- महिला आरक्षक शोभा तिर्की (जिला पुलिस कार्यालय)
इन सभी के खिलाफ प्रारंभिक जांच के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तत्काल निलंबन का आदेश जारी किया गया है।
एसएसपी की सख्त चेतावनी : एसएसपी रजनेश सिंह ने जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को साफ शब्दों में चेताया है – “वारंट और समंस की तामीली में लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में भी कोई चूक मिली, तो कार्रवाई और भी कठोर होगी!”
पुलिस महकमे में मचा हड़कंप : इस कड़ी कार्रवाई के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। अफसरों के सख्त रवैये से अब हर थाना चौकी पर वारंट तामीली की जिम्मेदारी को लेकर गंभीरता देखी जा रही है।
कानून का राज कायम रखने सख्त एसएसपी का संदेश साफ है – लापरवाहों के लिए विभाग में कोई जगह नहीं!