150 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश : जशपुर पुलिस ने “बंटी-बबली” स्टाइल के शातिर ठगों को दिल्ली से दबोचा…

जशपुर, 8 मई 2025। देशभर के व्यापारिक संस्थानों को सैकड़ों करोड़ का चूना लगाकर फरार हुए एक अंतरराज्यीय ठग गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए जशपुर पुलिस ने राजधानी दिल्ली से दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ‘बंटी-बबली’ स्टाइल में ठगी करने वाला यह गिरोह खुद को मंत्रालय का अधिकारी बताकर, CSR फंड और साक्षरता मिशन के नाम पर 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी कर चुका था।
गिरफ्त में आए मुख्य आरोपी : रत्नाकर उपाध्याय (40 वर्ष) और उसकी पत्नी अनिता उपाध्याय (35 वर्ष)—दोनों दिल्ली के उत्तमनगर निवासी—ने “राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन” के नाम पर पत्थलगांव समेत देशभर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को फर्जी सप्लाई ऑर्डर देकर करोड़ों की ठगी की थी।
जशपुर पुलिस की जाल बिछाकर गिरफ्तारी:
- पुलिस ने खुद को मंत्रालय अधिकारी बताकर आरोपियों को एक हजार करोड़ का ऑर्डर देने का लालच दिया।
- होटल ताज, चाणक्यपुरी दिल्ली में बिछाया गया जाल, और अंततः पुलिस की तकनीकी व फील्ड टीम ने सागरपुर से मुख्य आरोपी को पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के दौरान किया हमला :
- गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों ने एसडीओपी धुर्वेश जायसवाल पर हाथापाई की कोशिश की।
- बावजूद इसके एसडीओपी ने हिम्मत नहीं हारी और दिल्ली पुलिस के पहुंचने तक आरोपी को दबोच कर रखा।
ठगी का मॉडल :
- साक्षरता मिशन के नाम पर 25 लाख की सिक्योरिटी मनी, 50 हजार प्रोसेसिंग फीस, और CSR फंड से सप्लाई का झांसा देकर मोटी रकम वसूली जाती थी।
- झूठे टर्नओवर, फर्जी बुकलेट और चेकों के माध्यम से विश्वास जमाकर ठगी को अंजाम दिया जाता था।
छत्तीसगढ़ में भी लाखों की ठगी:
- अमित अग्रवाल (पत्थलगांव) से 5.70 करोड़
- टी बर्ड एंटरप्राइज़ेज, बिलासपुर से 5.70 करोड़
- पूर्णिमा ट्रेडिंग, रायगढ़ से लाखों की ठगी।
देशभर में दर्ज हैं मामले:
- मुख्य आरोपी रत्नाकर उपाध्याय के खिलाफ 12 से अधिक FIR विभिन्न राज्यों में दर्ज हैं, जिसमें IPC 420 जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं।
- अब बीएनएस की धाराओं 316(2)(5), 318(4), 336(1)(3), 338, 340(2), 341(1), 346 व 61(2) के तहत पत्थलगांव में अपराध पंजीबद्ध है।
ठगी से बनी संपत्ति का खुलासा : लखनऊ में 24 फ्लैट, दिल्ली में 2 फ्लैट और ढाई करोड़ की रेंज रोवर सहित करीब 40 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति का खुलासा।
पुलिस टीम को मिलेगा नगद इनाम :रेंज IG दीपक झा ने इस अभूतपूर्व कार्रवाई में लगी टीम को नगद इनाम देने की घोषणा की है।
टीम की सराहनीय भूमिका: एसडीओपी धुर्वेश जायसवाल, निरीक्षक विनीत पांडे, अमित तिवारी, ASI लखेश साहू, प्रधान आरक्षक अनंत मिराज और महिला आरक्षक रिम्पा पैंकरा ने इस कार्रवाई में बहादुरी व प्रोफेशनलिज्म की मिसाल पेश की।
यह महज ठगों की गिरफ्तारी नहीं, बल्कि जशपुर पुलिस की प्रोफेशनल और टेक्नो-स्मार्ट पुलिसिंग का जीवंत उदाहरण है।
इस केस ने यह भी उजागर किया है कि कैसे CSR और साक्षरता जैसी योजनाओं की आड़ में देशभर में संगठित आर्थिक अपराध चल रहे हैं। अब देखना यह है कि बाकी दो फरार आरोपी कब पुलिस के शिकंजे में आते हैं, और क्या इनकी संपत्ति जब्त कर व्यापारियों को न्याय मिलेगा?