“अब आग भी डरेगी रायगढ़ से!” : दो दमकल रथों के साथ आग के खिलाफ जंग के लिए तैयार हुआ शहर, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने दिखाई हरी झंडी…!

रायगढ़, 6 मई 2025। रायगढ़ में सुरक्षा का शंखनाद हो चुका है! आज का दिन इतिहास में दर्ज हो गया, जब छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने दो अत्याधुनिक अग्निशमन वाहनों को जनसेवा के लिए रवाना किया। लाखों की लागत से सजे ये “फायर योद्धा” अब हर आगजनी को धूल चटाने को तैयार हैं!
दमकल नहीं – अब ‘आग पर काल’ है रायगढ़ की फायर ब्रिगेड : 12,000 लीटर का जलजला और 6,000 लीटर का अग्निशमन अस्त्र—दोनों वाहन अब आग के खिलाफ रायगढ़ का नया हथियार हैं। 1.50 करोड़ रुपये के निवेश से तैयार ये अग्निकवच सिर्फ गाड़ियां नहीं, ये हैं जान की हिफाजत की गारंटी। अब एक नहीं, तीन फायर ब्रिगेड वाहन पूरे जिले में तैनात हैं।
वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी का शौर्यभाषण “हम सिर्फ पानी नहीं, भरोसा पहुंचा रहे हैं” : मंत्री चौधरी ने गर्जना करते हुए कहा, “ये अग्निशमन वाहन सिर्फ लोहे के ढांचे नहीं, ये हैं हर नागरिक के जीवन की सुरक्षा का संकल्प। अब आग से डरने की नहीं, उससे टकराने की बारी है!” उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की नेतृत्व क्षमता को सलाम करते हुए कहा कि प्रदेश की आपातकालीन सेवाओं को आधुनिकतम बनाना उनकी प्राथमिकता है।
“रायगढ़ बोलेगा – आग को अब बख्शा नहीं जाएगा” : बी.ए. सेट, DG जनरेटर, एल्यूमीनियम लेडर, फायरमैन सूट जैसे अत्याधुनिक उपकरणों से लैस ये फायर ब्रिगेड वाहन अब शहर की हर गली और हर कोने में तैनात रहेंगे—कभी भी, कहीं भी, एक्शन में!
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का जोश भी उबाल पर : कलेक्ट्रेट परिसर आज बना रहा जश्न का मैदान – महापौर श्री जीवर्धन चौहान से लेकर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, सीईओ जितेन्द्र यादव और अनेक पार्षदों एवं गणमान्यजनों की मौजूदगी ने साबित कर दिया कि रायगढ़ अब हादसों से नहीं, तैयारी से जीने लगा है।
अब सिर्फ एक कॉल पर दौड़ेगा ‘फायर-फोर्स’ – जलते वक्त नहीं, जलन से पहले पहुंचेगा रायगढ़ का रक्षक…!!