जशपुर

जशपुर में पुलिसिया गुंडागर्दी! NH-43 पर चेकिंग के दौरान कार सवार युवक से एएसआई ने की बर्बर मारपीट, वीडियो वायरल – SSP ने तत्काल किया लाइन अटैच, जांच के आदेश…

जशपुर, 1 मई 2025। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस की मनमानी और हिंसक रवैये का एक और शर्मनाक मामला सामने आया है। थाना लोदाम में पदस्थ एएसआई मनोज भगत द्वारा 30 अप्रैल की शाम NH-43 पर वाहन चेकिंग के दौरान एक कार सवार युवक से बर्बर मारपीट की गई। यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है, बल्कि पुलिस के आमजन से व्यवहार के तौर-तरीकों पर भी गंभीर चिंता जताती है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि एएसआई मनोज भगत बिना किसी स्पष्ट कारण के युवक को सड़क पर पीट रहे हैं। पीड़ित का अपराध क्या था – यह अब तक स्पष्ट नहीं, लेकिन पुलिसिया हिंसा जरूर स्पष्ट है।

SSP जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने वीडियो संज्ञान में आते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए एएसआई मनोज भगत को लाईन अटैच कर दिया है और मामले की जांच SDOP जशपुर श्री चंद्रशेखर परमा को सौंपी है। एसएसपी ने जिले के समस्त पुलिसकर्मियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है “वाहन चेकिंग हो या कोई अन्य कार्यवाही, आम नागरिकों से सम्मानजनक व्यवहार करें। किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

प्रश्न जो उठते हैं :

  • क्या पुलिस को सड़क पर कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार है?
  • पीड़ित युवक की हालत क्या है? क्या उसे न्याय मिलेगा?
  • यदि वीडियो सामने न आता तो क्या कार्रवाई होती?

यह कोई पहला मामला नहीं है जब वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस ने नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार किया हो। लेकिन इस बार जनता चुप नहीं बैठेगी – “कैमरे की आंख अब सब देख रही है।” जांच के निष्कर्ष और उस पर की गई कार्रवाई यह तय करेंगे कि छत्तीसगढ़ पुलिस में वाकई जवाबदेही है या नहीं।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!