“ऑपरेशन आघात” में जशपुर पुलिस की बड़ी सफलता: 80 लाख की गांजा तस्करी नाकाम, जंगल से आरोपी गिरफ्तार…

जशपुर, 26 अप्रैल 2025।जशपुर पुलिस ने “ऑपरेशन आघात” के तहत एक बार फिर नशीली पदार्थों के कारोबार पर करारा प्रहार किया है। थाना बगीचा क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 क्विंटल 83 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 80 लाख रुपये आँकी गई है। इस दौरान एक आरोपी को नाटकीय अंदाज में जंगल से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के मुताबिक, दिनांक 24 अप्रैल की रात थाना बगीचा को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुहापानी के पास एक मारुति अर्टिगा वाहन (CG12BQ1606) दुर्घटनाग्रस्त हालत में खड़ा है और उसमें भारी मात्रा में गांजा लदा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने वाहन की तलाशी ली, जिसमें पीली टेप में लिपटे हुए 183 पैकेट गांजा बरामद किए गए। वाहन चालक मौके से फरार था, लेकिन गाड़ी में मिले खून के धब्बों ने यह संकेत दिया कि आरोपी घायल है और दूर नहीं गया होगा।
स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पता चला कि एक व्यक्ति जंगल की ओर भागा है। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के निर्देशन में तीन विशेष टीमें गठित की गईं। चार घंटे के सघन सर्च ऑपरेशन के बाद रात्रि करीब 3 बजे पुलिस को जंगल की झाड़ियों से कराहने की आवाजें सुनाई दीं। आवाज की दिशा में खोजबीन करने पर पुलिस ने एक घायल युवक को पकड़ा, जिसने पूछताछ में अपना नाम राशिद अहमद, निवासी राउरकेला (उड़ीसा) बताया।
पूछताछ में राशिद ने स्वीकार किया कि वह गांजा को उड़ीसा से अंबिकापुर (छ.ग.) ले जा रहा था, लेकिन पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी देखकर घबरा गया और तेज रफ्तार में भागने के दौरान गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस ने मौके से गांजा, दुर्घटनाग्रस्त अर्टिगा कार और एक फर्जी नंबर प्लेट (OD16L9339) भी जब्त की। आरोपी को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल बगीचा में भर्ती कराया गया है।पुलिस की तकनीकी टीम ने यह भी खुलासा किया कि तस्करों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए कार में फर्जी नंबर प्लेट लगाई थी। असली वाहन CG12BQ1606 की पुष्टि कोरबा में वाहन मालिक के घर पर खड़ी गाड़ी से वीडियो कॉल के जरिए की गई।
थाना प्रभारी संत लाल आयाम और उनकी टीम – सहायक उप निरीक्षक उमेश प्रभाकर, रामनाथ राम, आरक्षक मुकेश पांडे, उमेश भारद्वाज, रामबृक्ष पैंकरा, रामप्रकाश यादव और नगरसैनिक मुरली रवि – की इस कार्रवाई में प्रमुख भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने जानकारी दी कि “ऑपरेशन आघात” के तहत इस वर्ष अब तक 572 किलो अवैध गांजा और 14 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब जप्त की जा चुकी है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और मादक पदार्थों के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।