जशपुर

“बेटी की इज्जत से खेला, जशपुर पुलिस ने दिल्ली से घसीटकर सलाखों में डाला!”…

जशपुर। जिले की पुलिस ने एक बेहद संवेदनशील और साहसिक कार्रवाई करते हुए महिला की प्राइवसी के साथ खिलवाड़ करने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुँचा दिया है। यह मामला न सिर्फ साइबर क्राइम का है, बल्कि एक महिला की आबरू से जुड़े उस अपराध का है जो आज के डिजिटल युग की सबसे काली सच्चाई बन चुकी है।

क्या है पूरा मामला : कुनकुरी थाना क्षेत्र की एक युवती ने जनवरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि साल 2023 में शादी डॉट कॉम जैसे मैट्रिमोनी साइट पर उसकी आरोपी रोहित प्रसाद (उम्र 27 वर्ष, निवासी जलालपुर, सारण, बिहार) से पहचान हुई थी। व्हाट्सएप के जरिए वीडियो कॉल के दौरान आरोपी ने विश्वास में लेकर युवती से उसका प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड किया और बाद में उसे वायरल कर दिया।

शर्मनाक हरकत और बेधड़क दुस्साहस : पीड़िता के मना करने और बातचीत बंद कर देने के बाद आरोपी ने बदला लेने की नीयत से उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दी। यह हरकत न केवल अनैतिक थी, बल्कि भारतीय दंड संहिता की धारा 509(ख) व आईटी एक्ट की धारा 67(A) के तहत गंभीर अपराध है।

दिल्ली तक पीछा कर दबोचा आरोपी : जैसे ही यह मामला सामने आया, जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। साइबर सेल की निगरानी में आरोपी की लोकेशन दिल्ली के सागरपुर इलाके में ट्रेस हुई। कुनकुरी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दिल्ली जाकर रोहित प्रसाद को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से मोबाइल फोन बरामद किया गया जिसमें अश्लील वीडियो मौजूद थे।

कौन-कौन रहे इस ऑपरेशन के हीरो : इस अहम गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश यादव, साइबर सेल से उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक ईश्वर वारले, आरक्षक चंद्रशेखर बंजारे और नंदलाल यादव की भूमिका बेहद सराहनीय रही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने स्पष्ट कहा :

“महिला विरोधी अपराधों में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है। अपराधी चाहे कहीं भी छुपा हो, जशपुर पुलिस उसे ढूंढकर लाएगी। ऐसी दरिंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

जन चेतना का संदेश : यह मामला केवल एक गिरफ्तारी नहीं, एक चेतावनी है उन सभी को जो इंटरनेट को हथियार बनाकर किसी की ज़िंदगी को तहस-नहस करने की सोच रखते हैं। जशपुर पुलिस का यह एक्शन इस बात का साफ़ संदेश है कि सोशल मीडिया की दोस्ती सोच-समझकर करें, वरना अपराधियों की साजिश का शिकार बनना पड़ सकता है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button