रायगढ़

पत्नी की हत्या कर फरार पति को कापू पुलिस ने किया गिरफ्तार : अपराध कबूला, भेजा गया जेल…

रायगढ़, 18 अप्रैल। कपटी पति की बेरहमी ने फिर एक मासूम जान ले ली। रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या कर फरार नैहर साय मांझी को पुलिस ने कड़ी मेहनत और सूझबूझ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने घरेलू विवाद के चलते लकड़ी के डंडे से पत्नी की निर्मम पिटाई की थी, जिससे उसकी हालत इतनी बिगड़ गई कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

25 मार्च की रात का खौफनाक सच : पुलिस जांच में सामने आया कि 25 मार्च को एक मामूली विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया। नैहर साय ने पत्नी सुरिता बाई (उम्र 28 वर्ष) को लकड़ी के डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुरिता के दोनों पैर टूट चुके थे, जांघ, हाथ और सीने में गंभीर चोटें आई थीं। चलने-फिरने लायक भी नहीं रही।

27 मार्च – मायके वालों की एंट्री और संघर्ष : घटना की भनक जब मायके वालों को लगी, तो वे 27 मार्च को गांव पहुंचे और गंभीर हालत में सुरिता को पहले पत्थलगांव अस्पताल और फिर रायगढ़ के श्री ए.जी. अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन 29 मार्च को इलाज के दौरान सुरिता की सांसें थम गईं।

जांच ने खोले राज – पति ही निकला कातिल : पत्थलगांव थाने से मर्ग डायरी कापू थाना को ट्रांसफर हुई, जहाँ प्रभारी निरीक्षक रोहित बंजारे ने मर्ग क्रमांक 12/2025 के तहत जांच शुरू की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और चश्मदीद गवाहों के बयानों ने साफ कर दिया कि यह कोई सामान्य मौत नहीं, बल्कि हत्या थी। इसके आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

फरारी की कोशिश नाकाम – पुलिस की त्वरित कार्रवाई : आरोपी नैहर साय मांझी (30 वर्ष) गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने सूझबूझ और टीम वर्क से उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया, और हत्या में इस्तेमाल किया गया लकड़ी का डंडा भी बरामद कर लिया गया।

टीम वर्क की मिसाल – अपराध पर कड़ा प्रहार : इस पूरे अभियान को अंजाम देने में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल और एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्दांत तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी रोहित बंजारे व उनकी टीम – प्रधान आरक्षक हेमंत चंद्रा, जयशरण चंद्रा, आरक्षक विभूती सिंह, इलियाजार टोप्पो, कन्हैया भगत, प्रीतम तिर्की, मनोज जोल्हे और सत्या यादव – की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।

संदेश साफ है – अपराध छिपेगा नहीं, कानून का हाथ लंबा है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button