रायगढ़

“स्वीकृत ऋण का त्वरित वितरण हो, विकास की रफ्तार न रुके-कलेक्टर गोयल”

रायगढ़, 27 मार्च 2025। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं पुनरीक्षण समिति की बैठक ली। बैठक में विभिन्न सरकारी ऋण योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने बैंकों को निर्देशित किया कि स्वीकृत ऋण प्रकरणों का शीघ्र वितरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि जरूरतमंद लाभार्थियों को समय पर वित्तीय सहायता प्राप्त हो सके।

बैठक में प्राथमिकता क्षेत्र की उपलब्धि, कमजोर वर्ग, महिलाओं, अल्पसंख्यकों, राष्ट्रीय ग्रामीण एवं शहरी आजीविका मिशन, खादी ग्रामोद्योग, अंत्योदय स्वरोजगार योजना, आदिवासी स्वरोजगार योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री गोयल ने निर्देश दिए कि सभी विभाग और बैंक समन्वय बनाकर लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निपटारा करें।

कृषि एवं स्वरोजगार योजनाओं पर विशेष जोर : कलेक्टर श्री गोयल ने किसानों को दिए जाने वाले प्रत्यक्ष कृषि ऋण की बैंकवार समीक्षा करते हुए ऋण वितरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी खरीफ फसल बीमा योजना की तैयारियों की भी जानकारी ली और अधिकारियों को समय पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के ऋण प्रकरणों में तेजी लाने की बात कही गई। खादी ग्रामोद्योग, जिला व्यापार एवं उद्योग, अंत्योदय स्वरोजगार योजना और आदिवासी स्वरोजगार योजना के अंतर्गत स्वीकृत प्रकरणों की स्थिति पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग नियमित रूप से लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते रहें और स्वीकृत ऋण का जल्द से जल्द वितरण करें।

महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर ध्यान : बैठक में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत लंबित ऋण प्रकरणों पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को ऋण योजनाओं का शीघ्र लाभ दिलाने के लिए बैंक अधिकारी तत्परता से कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि किसी आवेदन में कोई कमी हो तो आवेदकों को शीघ्र अवगत कराकर आवश्यक सुधार करवाया जाए, ताकि महिलाओं को अनावश्यक परेशानी न हो।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा : कलेक्टर श्री गोयल ने कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा बनाए गए किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) प्रकरणों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर केसीसी प्रकरण लंबित न रखा जाए, ताकि किसानों को वित्तीय सहायता समय पर प्राप्त हो सके।

बीमा योजनाओं पर भी रखी नजर : बैठक में जीवन ज्योति बीमा योजना और इससे जुड़े क्लेम के मामलों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र लाभार्थियों को समय पर बीमा योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेंद्र यादव, आरबीआई से श्री नवीन तिवारी, एलडीएम श्री कमल किशोर सिंह सहित विभिन्न बैंक और विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!