रायगढ़

रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : इंटर-स्टेट साइबर क्राइम गैंग पर शिकंजा, पश्चिम बंगाल से सरगना समेत तीन गिरफ्तार…

रायगढ़। साइबर अपराधों पर शिकंजा कसते हुए रायगढ़ पुलिस ने म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पश्चिम बंगाल में छापेमारी कर गिरोह के सरगना समेत तीन आरोपियों को धर दबोचा है। इस कार्रवाई में नकदी, मोबाइल फोन और कई एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।

म्यूल अकाउंट के जरिए साइबर ठगी का खुलासा : साइबर अपराधी भोले-भाले ग्रामीणों को रुपए का लालच देकर उनके बैंक खाते खरीदते थे और उन्हें ठगी के पैसे ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल करते थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने ऐसे बैंक खाता धारकों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए थे। थाना चक्रधरनगर में दर्ज अपराध क्रमांक 58/2025 के तहत अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।

पश्चिम बंगाल में छापेमारी, गैंग लीडर समेत तीन गिरफ्तार : जांच के दौरान साइबर सेल को सूचना मिली कि ग्राम बड़े रबेली (जिला सक्ती) का गांधी साण्डे लोगों को बहला-फुसलाकर उनके बैंक खाते खरीदता था और उन्हें साइबर ठगों को बेचता था। पूछताछ में गांधी साण्डे ने स्वीकार किया कि उसने 17,000 रुपये प्रति खाते की दर से 80-90 बैंक खाते पश्चिम बंगाल के मोहम्मद अफजल और मोहम्मद मजीद को बेचे हैं।

इस अहम जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर सेल, थाना तमनार और थाना चक्रधरनगर की संयुक्त टीम पश्चिम बंगाल रवाना हुई। टीम ने आसनसोल (जिला वर्धमान) में छापा मारकर मोहम्मद अफजल और मोहम्मद मजीद को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि वे जामताड़ा साइबर फ्रॉड गैंग के लिए काम करते हैं और ठगी के पैसे निकालने के एवज में प्रति खाते 18% कमीशन लेते थे।

रायगढ़ पुलिस की कड़ी चेतावनी -म्यूल अकाउंट वालों की खैर नहीं : गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है और पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचने के लिए विस्तृत जांच कर रही है। रायगढ़ पुलिस ने चेतावनी दी है कि जो भी लोग पैसे के लालच में अपने बैंक खाते साइबर ठगों को बेचेंगे, उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गिरफ्तार आरोपी :

  1. मो. अफजल (38 वर्ष) – थाना जमुरिया, जिला वर्धमान (प. बंगाल)
  2. मो. माजिद (48 वर्ष) – रेलेपार कुरैशी मोहल्ला, आसनसोल (प. बंगाल)
  3. गांधी साण्डे (29 वर्ष) – ग्राम रबेली, थाना मालखरौदा, जिला सक्ती (छत्तीसगढ़)

सफल ऑपरेशन में इन पुलिस अधिकारियों की रही अहम भूमिका : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। साइबर सेल डीएसपी श्री अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में निरीक्षक नासिर खान, उपनिरीक्षक गेंदलाल साहू, सहायक उपनिरीक्षक नरसिंह यादव, प्रधान आरक्षक हेम प्रकाश सोन, साइबर सेल आरक्षक प्रशांत पंडा, धनंजय कश्यप, नवीन शुक्ला ने टीमवर्क का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

रायगढ़ पुलिस का साइबर ठगों पर ताबड़तोड़ एक्शन जारी : रायगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस लगातार ऐसे गिरोहों पर शिकंजा कस रही है और आम जनता से अपील कर रही है कि अपने बैंक खाते किसी भी लालच में आकर किसी को न दें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!