धरमजयगढ़ : शराबी हाईवा चालक ने तहसीलदार की कार को मारी जोरदार टक्कर, बाल-बाल बचे अधिकारी…

धरमजयगढ़। तेज रफ्तार और लापरवाही से दौड़ते भारी वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब नायब तहसीलदार उज्जल पाण्डेय की कार को नशे में धुत हाईवा चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तहसीलदार और उनके चालक को हल्की चोटें आईं, जबकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना धरमजयगढ़-कापू मार्ग पर मांड नदी के पास हुई।
जानकारी के अनुसार, तहसीलदार उज्जल पाण्डेय सरकारी काम से कापू की ओर जा रहे थे, वहीं एसकेएस कंपनी का तेज रफ्तार हाईवा सामने से आ रहा था। नशे में धुत हाईवा चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और सीधे तहसीलदार की कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार होने की कोशिश करने लगा, लेकिन तहसीलदार के चालक ने क्षतिग्रस्त कार से ही पीछा कर शंकर मंदिर के पास उसे पकड़ लिया।
घटना की सूचना मिलते ही धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुसाम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने हाईवा जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शराबी चालक ने दी सफाई, लोगों ने कर दी धुनाई : हिरासत में लिए गए आरोपी हाईवा चालक ने सफाई देते हुए कहा कि दुर्घटना कार द्वारा साइड न देने के कारण हुई। उसने यह भी आरोप लगाया कि हादसे के बाद कार सवार लोगों ने उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसे कई जगह चोटें आई हैं। हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवा चालक नशे की हालत में लापरवाही से गाड़ी चला रहा था, जिससे यह हादसा हुआ।
बेलगाम रफ्तार और ओवरलोडिंग बना संकट : धरमजयगढ़ क्षेत्र में ओवरलोड और तेज रफ्तार हाईवा के कारण सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। नगर के बीचों-बीच से गुजरने वाले फ्लाई ऐश और गिट्टी लोड वाहनों पर कोई नियंत्रण नहीं है। प्रशासन की ढील और लापरवाह चालकों की वजह से रोजाना सड़कें असुरक्षित होती जा रही हैं।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि बेलगाम और नशे में धुत वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि निर्दोष लोगों की जान को खतरा न हो। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी चालक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।