रायगढ़

रायगढ़ : होली पर प्रशासन और पुलिस की सख्त तैयारी, शांति समिति बैठक में सुरक्षा के कड़े निर्देश…

रायगढ़, 12 मार्च 2025। होली के मद्देनज़र रायगढ़ प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है। कलेक्टर श्री कार्तिकेय गोयल और एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में आज पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, सर्व समाज प्रमुखों और शांति समिति के सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान होली को सौहार्दपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से मनाने को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए।

जुमे की नमाज और होली के लिए विशेष प्रबंध : एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम ने बताया कि होली (14 मार्च) और जुमे की नमाज को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा दोपहर 2:00 से 3:00 बजे जुम्मा नमाज अदा करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि वे निर्धारित समय पर नमाज अदा करें और प्रशासन के सहयोगी बनें।

शहर में स्वच्छता और सौंदर्यीकरण अभियान : नगर निगम आयुक्त श्री बृजेश क्षत्रिय ने जानकारी दी कि नगर निगम द्वारा शहर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। होली से पहले शहर के सार्वजनिक स्थलों, मंदिरों, मस्जिदों और प्रमुख चौक-चौराहों की साफ-सफाई, रंग-रोगन और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि होली मनाते समय स्वच्छता का ध्यान रखें और शासकीय संपत्तियों को नुकसान न पहुंचाएं।

सख्त सुरक्षा व्यवस्था, मॉनिटरिंग के आदेश : बैठक में सुरक्षा को लेकर कई सख्त निर्देश दिए गए। तीन सवारी, तेज रफ्तार वाहन और मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा –

  • संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती
  • तालाब, डैम और सार्वजनिक स्थलों पर फायर ब्रिगेड, पुलिस और बचाव दल की मौजूदगी
  • सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर विशेष निगरानी
  • अस्पताल और सभी आपातकालीन सेवाएं अलर्ट मोड पर

किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। इसके लिए डायल-112 और पुलिस नियंत्रण कक्ष (94791-93299) पर 24×7 सहायता उपलब्ध रहेगी।

बैठक में मौजूद अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक : बैठक में एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम, नगर निगम आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला, एसडीएम प्रवीण तिवारी, सेनानी नगर सेना बी. कुजूर, नगर निरीक्षक सुखनंदन पटेल, मोहन भारद्वाज, त्रिनाथ त्रिपाठी, डीएसपी प्रभारी उपनिरीक्षक डी.पी. साहू सहित बिजली, स्वास्थ्य, नगर निगम विभाग के अधिकारी और शहर के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

शांति और भाईचारे के साथ मनाएं होली-प्रशासन की अपील : प्रशासन और पुलिस ने रायगढ़ के नागरिकों से अपील की कि वे होली को भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों, हुड़दंग या अप्रिय घटनाओं से बचें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

होली रंगों का त्योहार है, इसे प्रेम, शांति और उल्लास के साथ मनाएं – प्रशासन और पुलिस आपके सहयोग में तत्पर हैं।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!