तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से किसान की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम…
बिलासपुर। मस्तूरी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में किसान की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मवेशी लेकर पैदल जा रहे किसान को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की।
घटना विवरण: मिली जानकारी के अनुसार, बिल्हा क्षेत्र के अमलडीह निवासी दुलरवा मेहर (55) पेशे से किसान थे। वह अपने मवेशियों को लेकर जांजगीर-चांपा जिले के कुटीघाट बाजार जा रहे थे। इसी दौरान जब वे मटिया गांव के पास पहुंचे, तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर के ड्राइवर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि किसान की मौके पर ही मौत हो गई।
गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम : घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया और प्रशासन से मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया।
25 हजार की सहायता के बाद माने ग्रामीण : ग्रामीणों की मांग को देखते हुए प्रशासन ने मृतक के परिवार को 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी, जिसके बाद स्थिति शांत हुई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।