कोरबा में गुरु बना हैवान : 6 साल तक प्रेमिका को रखा लिव-इन में, शादी के दबाव पर गला घोंटकर हत्या, जंगल में जलाया शव…

कोरबा। शिक्षक का काम ज्ञान देना होता है, लेकिन यहां एक शिक्षक ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया। 6 साल तक छात्रा को लिव-इन में रखने के बाद जब शादी का दबाव पड़ा, तो बेरहम टीचर ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिए शव को जंगल में ले जाकर पेट्रोल डालकर जला दिया।
खौफनाक साजिश का खुलासा : पाली थाना क्षेत्र के चैतुरगढ़ जंगल में एक अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो हाथ में पहने गए ब्रेसलेट और अन्य चीजों से शव की पहचान हुई। यह वही युवती थी, जो बीते 6 साल से अपने शिक्षक के साथ लिव-इन में रह रही थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि युवती अपने शिक्षक से शादी की जिद कर रही थी और पैसों की भी मांग कर रही थी। इसको लेकर दोनों के बीच लगातार झगड़े हो रहे थे। इसी विवाद में शिक्षक ने गमछे से उसका गला घोंटकर मार डाला।

जंगल में जलाने की कोशिश, लेकिन कुदरत ने खोला राज : हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए टीचर ने अपनी स्कॉर्पियो में लाश रखी और ड्राइवर की मदद से चैतुरगढ़ के जंगल में ले गया। वहां पेट्रोल डालकर आग लगा दी, लेकिन लाश पूरी तरह जल नहीं सकी। कुछ दिनों बाद जब जंगल में अधजला शव मिला, तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट से शव की पहचान की और जांच आगे बढ़ाई।
हत्यारा गुरु पुलिस की गिरफ्त में : जांच के दौरान पुलिस को शिक्षक पर शक हुआ और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पहले तो वह गुमराह करता रहा, लेकिन जब पुलिस ने सबूतों के साथ दबाव बनाया, तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। अब शिक्षक और उसका ड्राइवर पुलिस की गिरफ्त में हैं। उनके खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
गुरु बना जल्लाद-रिश्तों की मर्यादा तार-तार : जिस शिक्षक पर ज्ञान देने की जिम्मेदारी थी, उसने अपनी ही छात्रा का इस्तेमाल किया और जब शादी की बात आई, तो बेरहमी से उसकी जान ले ली। यह घटना समाज के लिए एक चेतावनी है कि रिश्तों की आड़ में छिपे दरिंदों को समय रहते पहचानना बेहद जरूरी है।