रायगढ़ : पॉक्सो मामलों पर पुलिस सख्त ! एसपी का अल्टीमेटम-अपराधी बच नहीं सकते, विवेचना में लापरवाही पर कार्रवाई तय!

रायगढ़। महिला और बाल सुरक्षा को लेकर रायगढ़ पुलिस अब आक्रामक रुख अपना चुकी है! पॉक्सो एक्ट मामलों में दोषियों को शत-प्रतिशत सजा दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष में विशेष कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने साफ संदेश दिया – “कानूनी लूपहोल का फायदा अपराधियों को नहीं मिलेगा! विवेचना इतनी सख्त और सटीक हो कि आरोपियों को बचने का एक भी मौका न मिले!”
कोई ढील नहीं, कोई गलती नहीं : कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक ने सभी विवेचकों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि पॉक्सो मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विवेचना में की गई छोटी-सी गलती भी अपराधी को बचने का मौका दे सकती है, जो किसी भी कीमत पर नहीं होना चाहिए।
केस स्टडी में सामने आए चौंकाने वाले खुलासे : कार्यशाला में उप पुलिस अधीक्षक उन्नति ठाकुर, निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस और निरीक्षक मोहन भारद्वाज ने महत्वपूर्ण पॉक्सो मामलों की केस स्टडी का विश्लेषण किया। इस दौरान कई संगीन खुलासे सामने आए—
- गलत तरीके से जुटाए गए सबूत कैसे अपराधियों को बचने में मदद करते हैं।
- पीड़िता की उम्र के निर्धारण में लापरवाही कैसे पूरे केस को कमजोर बना देती है।
- तकनीकी गलतियों के चलते अपराधी कैसे साफ बच निकलते हैं!
एक्शन में एसपी, काबिल विवेचकों को सम्मान-नाकाम मामलों में अपील का आदेश : पॉक्सो मामलों में दोषियों को सजा दिलाने वाले तेज-तर्रार विवेचकों को एसपी पटेल ने सम्मानित किया। वहीं, जिन मामलों में आरोपी दोषमुक्त हो गए, उन पर तत्काल अपील दायर करने के आदेश दिए गए!
“अब अपराधी बचेंगे नहीं!” – रायगढ़ पुलिस का बड़ा संदेश : कार्यशाला में उप पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा, उन्नति ठाकुर, उत्तम प्रताप सिंह, साधना सिंह, सुशांतो बनर्जी समेत सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।
रायगढ़ पुलिस के इस एक्शन से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। साफ है, अब जो गलत करेगा, वह सीधे जेल जाएगा!