चाचा बना जल्लाद ! तीन साल की मासूम की गला रेतकर हत्या, खौफनाक वारदात से कांपा जशपुर…

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक ऐसी खौफनाक वारदात सामने आई है, जिसे सुनकर रूह कांप उठे। रिश्तों को शर्मसार करते हुए एक बेरहम चाचा ने अपनी ही मासूम भतीजी का गला रेत दिया। मात्र तीन साल की मासूम को निर्दयता से मौत के घाट उतारने वाले इस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

घर में अकेली थी मासूम, चाचा ने बेरहमी से काट डाला : घटना बागबहार थाना क्षेत्र के छतासराई गांव की है, जहां बुधवार दोपहर 3 वर्षीय खुशी अपने घर में अकेली थी। इसी दौरान उसके ही चाचा रामप्रसाद नाग (35) ने उसे मौत के मुंह में धकेल दिया। धारदार हथियार से बच्ची का गला काटकर हत्या कर दी गई। मासूम की चीखें सुनने वाला भी कोई नहीं था। जब परिजनों को घटना की खबर लगी, तो घर में कोहराम मच गया।
मानव बलि की अफवाह से मचा हड़कंप : घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। कुछ ग्रामीणों ने इसे नरबलि की घटना करार दिया, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि, पुलिस ने इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने बताया कि यह जघन्य अपराध पारिवारिक विवाद का नतीजा है। उन्होंने कहा कि आरोपी रामप्रसाद नाग के मानसिक रूप से बीमार होने की भी जांच की जा रही है।
गांव में मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल : इस निर्मम हत्या के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। मासूम खुशी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जिसने भी इस घटना को सुना, वह सन्न रह गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। लेकिन सवाल यही है—क्या किसी मासूम की जिंदगी इतनी सस्ती है कि उसे इस तरह बेरहमी से कुचल दिया जाए?