पूर्व सांसद के नाती की बेरहमी से हत्या : चाकू के तीन वार में मौत, दो आरोपी गिरफ्तार…

बलौदा बाजार। शहर में सनसनीखेज वारदात! भूतपूर्व सांसद स्व. भूपेंद्र नाथ मिश्रा के नाती ज्ञानेश मिश्रा की बीच सड़क पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। महज कुछ मिनटों में उसकी सांसें थम गईं। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

रात के अंधेरे में खूनी खेल : घटना परसा भदेर इलाके की है। रात के करीब 11 बजे ज्ञानेश मिश्रा अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे। शहीद चौक के पास दो संदिग्ध युवक साहिल गेंडरे और अमोन मारिश पीटर खड़े थे। ज्ञानेश को संदेह हुआ, उन्होंने स्कूटी रोकी और पूछताछ शुरू की। बस, यही टकराव उनकी जिंदगी का आखिरी पड़ाव बन गया! आरोपियों और ज्ञानेश के बीच बहस बढ़ी, फिर हाथापाई हुई और देखते ही देखते साहिल गेंडरे ने चाकू निकाल लिया। एक के बाद एक तीन वार! चाकू सीधे सीने और पेट में उतार दिए गए। खून से लथपथ ज्ञानेश कुछ ही पलों में दम तोड़ गए।
सीसीटीवी में कैद हुए कातिल : वारदात के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। सुबह होते ही पुलिस ने जांच शुरू की और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। कैमरों में दोनों आरोपी वारदात के बाद भागते दिखे। शक की सुई घूमी और पुलिस ने बिना वक्त गंवाए दोनों को धर-दबोचा।
कानून के शिकंजे में हत्यारे : कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 103, 3 बीएनएस और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपियों को जेल भेज दिया है।