राष्ट्रीय

हिंदी पत्रकारिता के गौरव को नमन : हिंदी प्रचार-प्रसार में योगदान देने वाले पत्रकार हुए सम्मानित

जबलपुर। हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में पत्रकारिता का योगदान अतुलनीय है। समाचार जगत न केवल सूचना का सशक्त माध्यम है, बल्कि हिंदी को जन-जन तक पहुँचाने का प्रभावी जरिया भी है। इसी क्रम में सरस्वती हिंदी महाविद्यालय फाउंडेशन (एस.एच.एम.वी. फाउंडेशन), हैदराबाद द्वारा हिंदी पत्रकारिता को समर्पित उत्कृष्ट पत्रकारों को “हिंदी पत्रकारिता सम्मान 2025” से नवाजा गया।

सम्मानित पत्रकारों की सूची : इस प्रतिष्ठित सम्मान से देशभर के कई वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया, जिनमें शामिल हैं :

  • संतोष पाण्डेय (ब्यूरो चीफ, न्यू गीतांजलि टाइम्स, सुल्तानपुर)
  • अजय पांडेय (वरिष्ठ पत्रकार, लखनऊ)
  • सतीश कुमार पांडेय (प्रियांशी विचारधारा, जबलपुर जोन प्रभारी)
  • शिवशंकर तिवारी ‘सोहगौरा’ (वरिष्ठ पत्रकार, प्रतापगढ़)
  • नीरज कुमार तिवारी (ब्यूरो चीफ, वाइस ऑफ अमेठी)
  • अखिलेश कुमार अखिल (संपादक, भारत पोस्ट, दिल्ली)
  • बलराम तिवारी (वरिष्ठ पत्रकार, अयोध्या)
  • विनोद निराश (संपादक, विवृति दर्पण, देहरादून)
  • विजय दुसेजा (संपादक, हमर संगवारी, बिलासपुर, छत्तीसगढ़)
  • अनिल शिवदर्शन मिश्रा (प्रधान संपादक, छत्तीसगढ़ उजाला, रायपुर)
  • शिवेश्वर दत्त पाण्डेय (संपादक, दि ग्राम टुडे, देहरादून)
  • प्रभात वर्मा (संपादक, दस्तक प्रभात, पटना)
  • डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय (वरिष्ठ पत्रकार, प्रयागराज)
  • राजवीर शर्मा (वरिष्ठ पत्रकार, मुरैना)
  • राम लखन गुप्त (वरिष्ठ पत्रकार, चाकघाट)
  • आनंद पांडेय (वरिष्ठ पत्रकार, अनूपपुर)
  • अनिता के. शाह (सह-संपादक, गुजराती बोल, वडोदरा, गुजरात)
  • अजय जैन (संपादक, हिंदी भाषा डॉट कॉम, इंदौर)
  • श्रीराम राय (शिक्षक-संपादक, कवि स्पर्श, इटखोरी, झारखंड)
  • दिनेश प्रकाश बहुगुणा (संपादक, नया अध्याय, देहरादून)
  • रोहित मिश्रा ‘राष्ट्रवादी’ (संपादक, रोहित संवाद, बाराबंकी)

हिंदी पत्रकारिता को समर्पित सरस्वती हिंदी महाविद्यालय फाउंडेशन : सरस्वती हिंदी महाविद्यालय फाउंडेशन (एस.एच.एम.वी. फाउंडेशन), हैदराबाद, भारतीय भाषाओं एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत है। इसके संस्थापक डॉ. विजय कुमार, संयोजक कवि संगम त्रिपाठी, उपाध्यक्ष श्रीकांत रेड्डी तथा उनकी टीम हिंदी के प्रचार-प्रसार में निरंतर प्रयासरत हैं।

पत्रकारों के सम्मान पर खुशी की लहर : इस सम्मान को लेकर पत्रकारिता जगत में हर्ष व्याप्त है। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. धर्म प्रकाश वाजपेई, प्रदीप मिश्र ‘अजनबी’, डॉ. लाल सिंह किरार, सीमा शर्मा ‘मंजरी’, राजकुमारी रैकवार राज, प्रभा बच्चन श्रीवास्तव, डॉ. शिवशरण श्रीवास्तव ‘अमल’ सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने सम्मानित पत्रकारों को बधाई दी और इसे हिंदी पत्रकारिता के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरणादायक बताया।

इस अवसर पर कवि संगम त्रिपाठी ने कहा, “हिंदी पत्रकारिता न केवल भाषा की सशक्त वाहक है, बल्कि समाज को जागरूक करने का सबसे प्रभावी माध्यम भी है। हिंदी के प्रचार-प्रसार में पत्रकारों की भूमिका अतुलनीय है।” यह सम्मान उन पत्रकारों की मेहनत, समर्पण और साहस को समर्पित है, जो निडर होकर सच्चाई को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!