रायगढ़

रायगढ़ में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से संपन्न, शिवभक्ति में डूबा नावापारा वार्ड 34…

रायगढ़। महाशिवरात्रि का पर्व नावापारा वार्ड 34 में इस वर्ष भी श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। पूरे क्षेत्र में शिवमय माहौल देखने को मिला, जहां हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था और उत्साह के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की।

रुद्राभिषेक से गूंजे शिव मंत्र, भक्तिभाव में लीन हुए श्रद्धालु : सुबह से ही शिव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। विधि-विधान से भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया, जिसमें जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा और अन्य पूजन सामग्री अर्पित कर श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंत्रोच्चारण और ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।

महाभंडारे में उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद : दोपहर में आयोजित भव्य भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन समिति और स्थानीय लोगों के सहयोग से यह कार्यक्रम अत्यंत भव्य रूप में संपन्न हुआ, जहां हर वर्ग के लोगों ने सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

भजन संध्या में गूंजे शिव स्तुति के मधुर सुर : रात्रि में आयोजित भजन संध्या में भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। शिव महिमा से ओत-प्रोत भजनों ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। पूरा क्षेत्र ‘बम बम भोले’ और ‘हर हर महादेव’ के नारों से गूंज उठा।

18 वर्षों से जारी है यह ऐतिहासिक आयोजन : शिव मंदिर समिति के प्रमुख सदस्य पारस नाथ ठाकुर, राम राकेश, अशोक गवेल एवं अन्य ने बताया कि यह भव्य आयोजन पिछले 18 वर्षों से निरंतर किया जा रहा है। इस वर्ष भी लोगों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। समिति ने विश्वास जताया कि यह परंपरा आने वाले वर्षों में भी और अधिक भव्यता और श्रद्धा के साथ जारी रहेगी।

शिव भक्तों के जोश और श्रद्धा ने इस महाशिवरात्रि पर्व को ऐतिहासिक बना दिया, जहां आस्था, भक्ति और सामाजिक सौहार्द्र का अनुपम संगम देखने को मिला।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!