रायगढ़

जशपुर : पुलिस का ‘ऑपरेशन आघात’ – एक और बड़ी सफलता, 40 लाख का गांजा जप्त…

जशपुर। पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने मारुति ब्रेजा कार से 01 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा जप्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने एक शातिर आरोपी चैतन उर्फ चैतन्य कुमार यादव को गिरफ्तार किया है, जो रायगढ़ जिले के लैलुंगा थाना क्षेत्र का निवासी है।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई : 16 फरवरी 2025 को एसएसपी शशि मोहन सिंह को गुप्त सूचना मिली कि चैतन उर्फ चैतन्य यादव अपनी सफेद मारुति ब्रेजा कार (सी.जी. 10 बी.ई. 3848) में भारी मात्रा में गांजा रखकर ओडिशा से जशपुर की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल एवं कोतबा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राकेश सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई और राजाआमा पुलिया के पास सख्त नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की गई।

मुखबिर के बताए अनुसार, सबसे पहले एक पायलट वाहन तेज गति से आया, लेकिन पुलिस की चेकिंग देख वह पीछे मुड़कर भाग गया। उसके तुरंत बाद ब्रेजा कार आई, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर रोका। चालक ने अपना नाम चैतन उर्फ चैतन्य कुमार यादव बताया। जब वाहन की तलाशी ली गई, तो डिक्की और बीच की सीट से 4 बोरी में भरा 01 क्विंटल गांजा बरामद हुआ।

फर्जी दस्तावेज और हूटर भी मिला : आरोपी गांजा तस्करी में हाईटेक तरीके अपना रहा था। उसके वाहन में हूटर लगा हुआ था, ताकि पुलिस चेकिंग से बचा जा सके। इसके अलावा, कार में ओडिशा और झारखंड के कई फर्जी नंबर प्लेट भी मिले। आरोपी के पास से फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुआ है।

लगातार तीसरी बड़ी कार्रवाई, 1.20 करोड़ का गांजा जप्त : जशपुर पुलिस ने विगत डेढ़ माह में तीन बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 03 क्विंटल 26 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी कुल अनुमानित कीमत 1.20 करोड़ रुपये है।

  • 12 जनवरी 2025 – थाना तपकरा में 35 लाख रुपये का 01 क्विंटल गांजा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार।
  • 2 फरवरी 2025 – कुनकुरी क्षेत्र में फेरीवाले बनकर गांजा तस्करी कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार, 45 लाख रुपये का 01 क्विंटल 26 किलोग्राम गांजा जब्त।
  • 16 फरवरी 202540 लाख रुपये का 01 क्विंटल गांजा जब्त, आरोपी गिरफ्तार।

एसएसपी ने की अपील : एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत जशपुर पुलिस नशे के कारोबार की पूरी चेन को ध्वस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जनता से अपील की कि अगर कहीं भी अवैध मादक पदार्थ तस्करी की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

इस कार्रवाई में एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल, चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक राकेश सिंह, प्रधान आरक्षक अजय खेस, आरक्षक उपेंद्र सिंह, बूटा सिंह, पुस्तम यादव, दिलीप नाग और साइबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा। जशपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन आघात’ नशे के सौदागरों पर भारी पड़ रहा है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!