रायगढ़

खरसिया : पुलिस ने पकड़ी 94.08 लाख की अवैध शराब, दो तस्कर गिरफ्तार…

रायगढ़। नगरीय निकाय चुनावों की मतगणना और आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को देखते हुए पुलिस द्वारा सख्त निगरानी रखी जा रही है। इसी कड़ी में 14 फरवरी को थाना खरसिया प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव और उनकी टीम ने नेशनल हाईवे-49 पर चोढा चौक के पास अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया।

पुलिस को देख भागने लगा कंटेनर वाहन : शाम 6:15 बजे पुलिस ने जब सक्ती की ओर से आ रहे कंटेनर वाहन (UP 78 DN 3531) को रोकने का संकेत दिया, तो चालक वाहन लेकर तेजी से छाल की ओर भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने पीछा किया, जिसके बाद चालक ने ग्राम देहजरी स्थित बिल्लू पेट्रोल पंप के पास वाहन सड़क किनारे उतार दिया, जिससे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

11,760 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त : पुलिस ने जब कंटेनर की तलाशी ली, तो उसमें 833 कार्टन में 9,996 बोतलें और 1,764 बोतलें खुले पड़े कार्टनों में पाई गईं। कुल 11,760 बोतल अंग्रेजी व्हिस्की (Royal Gold Cup) जब्त की गई, जिसकी मात्रा 8,820 बल्क लीटर और बाजार कीमत ₹94.08 लाख आंकी गई। साथ ही, ₹30 लाख कीमत का कंटेनर वाहन भी जब्त किया गया। इस तरह कुल ₹1 करोड़ 24 लाख 8 हजार की संपत्ति जब्त की गई।

गिरफ्तार तस्कर उत्तर प्रदेश के निवासी : वाहन में मौजूद दो तस्करों को हिरासत में लिया गया, जिनकी पहचान मोहम्मद अजीम (28) निवासी फत्तेपुर खास, थाना मैनाडेर, जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) और सुमित चौधरी (30) निवासी जटपुरा, थाना मैनाडेर, जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई। दोनों तस्कर संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिसके बाद उनके खिलाफ थाना खरसिया में अपराध क्रमांक 93/2025 के तहत धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया।

पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई : यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम और एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में की गई। इसमें थाना प्रभारी कुमार गौरव, उपनिरीक्षक अमरनाथ शुक्ला, सहायक उपनिरीक्षक उमाशंकर धृतांत, प्रधान आरक्षक संजय मिंज, महेंद्र खरे, आरक्षक योगेश साहू और अमित नट की अहम भूमिका रही।

पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से शराब तस्करी पर बड़ा प्रहार हुआ है और यह दर्शाता है कि कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जा रहा है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button
error: Content is protected !!