जशपुर

जशपुर : मासूमों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर पुलिस का बड़ा प्रहार ! दो नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसलाकर ले जाने वाली महिला गिरफ्तार, होटल संचालक भी हिरासत में, जाने पूरा मामला…

जशपुर। जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसलाकर रायगढ़ ले जाने वाली महिला और होटल संचालक को गिरफ्तार किया है। इन मासूम बच्चियों को अच्छे पैसे और काम दिलाने का झांसा देकर होटल में काम पर लगा दिया गया था। पुलिस की सतर्कता और तेजी से की गई कार्रवाई से दोनों बच्चियों को सकुशल बचा लिया गया

आपको बता दें की 8 फरवरी 2025 को थाना नारायणपुर क्षेत्र के एक ग्रामीण ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 7 फरवरी को जब वह और उसकी पत्नी काम से घर लौटे, तो उन्होंने पाया कि उनकी 13 वर्षीय बेटी लापता है। जब उन्होंने आस-पड़ोस में पता किया, तो मालूम हुआ कि पड़ोस की 15 वर्षीय एक और नाबालिग लड़की भी लापता है

परिजनों ने आसपास, रिश्तेदारों और परिचितों से पूछताछ की, लेकिन दोनों बच्चियों का कहीं कोई पता नहीं चला। इससे परिजनों को संदेह हुआ कि गांव में रहने वाली चंपा बाई ने ही इन बच्चियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए नारायणपुर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।

साइबर सेल और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने बच्चियों को खोज निकाला : पुलिस ने साइबर सेल और मुखबिर तंत्र की मदद से बच्चियों का सुराग रायगढ़ जिले में लगाया। तत्काल कार्रवाई करते हुए गेरवानी स्थित एक होटल (ढाबा) से दोनों नाबालिग बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया गया, आरोपिया चंपा बाई को भी हिरासत में लिया गया, जबकि होटल में नाबालिग बच्चियों से काम कराने वाले होटल संचालक रणधीर गुप्ता (उम्र 45 वर्ष, निवासी लाखा, थाना रायगढ़, जिला रायगढ़) को भी गिरफ्तार कर लिया गया

बड़ा खुलासा : पैसों और नौकरी का झांसा देकर बच्चों को फंसाया : पुलिस पूछताछ में चंपा बाई ने बताया कि वह पहले भी रायगढ़ में काम कर चुकी थी। उसने बच्चियों को ज्यादा पैसे और अच्छी नौकरी का लालच दिया और उनके माता-पिता को बिना बताए अपने साथ रायगढ़ ले गई। रायगढ़ पहुंचकर उसने गेरवानी स्थित एक होटल (ढाबा) में दोनों बच्चियों को काम पर लगा दियाबच्चियों के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर होटल में छापा मारा और उन्हें छुड़ा लिया। होटल संचालक रणधीर गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसने नाबालिग बच्चियों से होटल में काम करवाने का अपराध किया था

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की चेतावनी: मासूमों से खिलवाड़ करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई : जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने इस पूरे मामले पर कहा, “बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को जशपुर पुलिस किसी भी कीमत पर बख्शेगी नहीं। मासूमों को बहला-फुसलाकर गलत दिशा में ले जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऑपरेशन मुस्कान के तहत हमारी टीम लगातार सक्रिय है और ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाएगी।”

समाज को सतर्क रहने की जरूरत : यह घटना समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें। माता-पिता को अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए और अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति उन्हें बहलाने की कोशिश करता है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें

जशपुर पुलिस की इस तेज कार्रवाई ने एक बड़े अपराध को रोका और दो मासूम बच्चियों को सुरक्षित उनके घर वापस पहुंचाया। यह संदेश है उन अपराधियों के लिए, जो मासूमों का शोषण करने की कोशिश करते हैं – जशपुर पुलिस उनके खिलाफ हमेशा सतर्क है!

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button