बीजापुर

बीजापुर में बड़ा एनकाउंटर: 31 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बीजापुर। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर स्थित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर के एडापल्ली इलाके में डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर की संयुक्त टीम ने नक्सलियों के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई करते हुए 31 वर्दीधारी नक्सलियों को ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ कई घंटों तक चली, जिसमें 2 जवान शहीद हो गए, जबकि 2 अन्य जवान घायल हुए हैं।

गृह मंत्री ने की पुष्टि, सर्च ऑपरेशन जारी : डिप्टी सीएम एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए इसे सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता बताया। फिलहाल मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। सर्च ऑपरेशन जारी है, जिससे मृत नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है।

ऑटोमैटिक हथियार और विस्फोटक बरामद : सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं। इनमें AK-47, SLR, INSAS राइफल, .303 राइफल, BGL लॉन्चर समेत अन्य आधुनिक हथियार शामिल हैं। यह नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की अब तक की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक मानी जा रही है।

घायल जवान खतरे से बाहर, रायपुर भेजने की तैयारी : इस मुठभेड़ में दो जवान घायल भी हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा जा रहा है। दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

नक्सल मूवमेंट पर कड़ी नजर, ऑपरेशन जारी : बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया में नक्सल गतिविधियों को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है। जवान इलाके में लगातार सर्चिंग कर रहे हैं ताकि छिपे हुए नक्सलियों का पता लगाया जा सके।

बस्तर में नक्सलियों पर बड़ा झटका : बीजापुर की यह मुठभेड़ बस्तर संभाग में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई से नक्सली संगठनों को तगड़ा झटका लगा है।

छत्तीसगढ़ सरकार और पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि राज्य में नक्सलवाद के खिलाफ अभियान और तेज होगा। गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जवानों की इस बहादुरी पर पूरे राज्य को गर्व है और सरकार नक्सलवाद के खात्मे के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!