जशपुर पुलिस का बड़ा अभियान: 255 जवानों ने एक साथ किया कांबिंग गश्त, गुंडा व निगरानी बदमाशों पर कसा शिकंजा…

जशपुर। जिले में अपराधियों, गुंडा-बदमाशों और असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने बीती रात एक ऐतिहासिक कांबिंग गश्त अभियान चलाया। जिले के 15 थाना और 8 चौकी क्षेत्रों में 255 से अधिक पुलिस जवानों ने एक साथ कार्रवाई करते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी।
इस महाअभियान का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्री शशि मोहन सिंह के निर्देशन में किया गया, जिसमें 36 गुंडा बदमाश, 57 निगरानी बदमाश, 75 सजायाफ्ता अपराधी, 7 माफी बदमाश और 34 संदेही असामाजिक तत्वों की गहन जांच की गई। पुलिस को इस कार्रवाई में एक गिरफ्तारी वारंटी सहित 18 स्थायी वारंटियों को पकड़ने में सफलता मिली।
अपराधियों के लिए सख्त संदेश- अब नहीं बच पाएंगे बदमाश : इस बड़े अभियान का मकसद आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना था। पुलिस ने अपराधियों और संदिग्धों को साफ शब्दों में चेतावनी दी कि अगर वे किसी भी आपराधिक गतिविधि में लिप्त पाए गए, तो उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिले के 15 थाना क्षेत्रों और 8 चौकियों से पुलिस की अलग-अलग टीमें रातभर गुंडों और निगरानी बदमाशों के ठिकानों पर दबिश देती रहीं।

ASP अनिल कुमार सोनी ने बदमाशों की परेड कराई, दी कड़ी चेतावनी : अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) श्री अनिल कुमार सोनी ने सिटी कोतवाली जशपुर में बदमाशों और असामाजिक तत्वों की परेड कराई और उन्हें सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध हरकत या अशांति फैलाने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने साफ किया कि हर संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है और अपराधियों की लिस्ट को अपडेट किया जा रहा है।
मोबाइल नंबरों की ट्रैकिंग-अपराधियों पर 24×7 नजर : जशपुर पुलिस असामाजिक तत्वों और अपराधियों के मोबाइल नंबरों को अपडेट कर रही है, जिससे उनकी हर हरकत पर नजर रखी जा सके। पुलिस की यह डिजिटल निगरानी अपराध रोकने में बेहद कारगर साबित होगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) का ने कहा कानून का राज कायम रहेगा : SSP श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि इस कांबिंग ऑपरेशन से अपराधियों को कड़ा संदेश दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियानों को लगातार जारी रखा जाएगा और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
क्यों किया जाता है कांबिंग गश्त? : “कांबिंग” शब्द “कॉम” (कंघी) से बना है, जिसका अर्थ है किसी क्षेत्र को पूरी तरह छानबीन करना। जैसे कंघी करने से सिर के सभी उलझे हुए बाल और गंदगी साफ हो जाती है, वैसे ही कांबिंग गश्त के जरिए पूरे जिले में एक साथ अपराधियों की पहचान और जांच की जाती है।
जनता ने की जशपुर पुलिस के प्रयासों की सराहना : इस अभूतपूर्व अभियान के बाद स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की तत्परता और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संतोष जताया। लोगों का मानना है कि इस तरह की नियमित कार्रवाई से अपराधियों में भय रहेगा और आम जनता को सुरक्षित माहौल मिलेगा।
RM24 की ओर से पुलिस टीम को सलाम : RM24 इस साहसिक अभियान के लिए जशपुर पुलिस टीम को बधाई देता है और उनकी सतर्कता की सराहना करता है। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के माध्यम से हम जनता तक सत्य पहुंचाने और प्रशासन के प्रयासों को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।