गौ तस्करी पर जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ऑपरेशन शंखनाद के तहत 14 गौवंश मुक्त, दो गिरफ्तार…
जशपुर, 02 फरवरी 2025 – जशपुर जिले में गौ तस्करों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन “शंखनाद” जारी है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोदाम थाना क्षेत्र के चराईडांड गोठान जंगल में छापेमारी कर 14 गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है। इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य तस्करों की तलाश जारी है।
तस्करों ने बदला तरीका, पुलिस ने कसी नकेल : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जशपुर पुलिस गौ तस्करी पर लगातार शिकंजा कस रही है। पुलिस के मुताबिक, तस्करों ने अपने काम करने के तरीके बदले हैं, लेकिन पुलिस ने भी अपनी सूचना तंत्र को मजबूत कर लिया है।
गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी, दो गिरफ्तार : 31 जनवरी 2025 को लोदाम पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग चराईडांड गोठान जंगल के रास्ते 14 गौवंशों को बेरहमी से मारते-पीटते हुए झारखंड ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने जंगल में घेराबंदी की।
पुलिस को देखकर तस्कर मौके से भागने लगे, लेकिन पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया। दो अन्य आरोपी जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी पहचान कर ली गई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी।
गिरफ्तार आरोपी:
- बल्लीबुल हक उर्फ उल्लाह (29 वर्ष) – निवासी ग्राम साई टांगरटोली, थाना लोदाम, जशपुर।
- सलीम खान (35 वर्ष) – निवासी ग्राम साई टांगरटोली, थाना लोदाम, जशपुर।
कानूनी कार्रवाई : पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
750 से अधिक गौवंशों को कराया जा चुका है मुक्त: पुलिस के मुताबिक, ऑपरेशन “शंखनाद” के तहत अब तक 750 से अधिक गौवंशों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया जा चुका है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने स्पष्ट किया है कि गौ तस्करों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा और अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
जशपुर पुलिस की चेतावनी: पुलिस ने गौ तस्करी में शामिल लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि कोई इस तरह की अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जशपुर पुलिस की इस कार्रवाई से गौ तस्करों में हड़कंप मच गया है। ऑपरेशन शंखनाद के तहत पुलिस लगातार तस्करों पर नकेल कस रही है, जिससे जिले में गौ तस्करी की घटनाओं में भारी गिरावट आई है।