बालोद

अवैध शराब : कही मेहरबानी, कही नाराजगी

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले की राजहरा पुलिस द्वारा शहर के ज्यादातर इलाको में अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिससे नगर के सम्माननीय नागरिक थाना प्रभारी सुनील तिर्की के कार्यों की तारीफ कर रहे है और काफी खुश है। लेकिन बड़ी विडंबना है कि शहर के मुख्य हृदय स्थल नया बस स्टैण्ड में राजहरा पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही ना किए जाने से सवाल खड़ा हो गया है कि आखिरकार राजहरा पुलिस की क्या मजबूरी रही होगी जिस कारण से राजहरा पुलिस का रडार इस जगह पर सिग्नल देना बंद कर देता है।

स्थानीय लोगो में तरह तरह के अनुमान लगाए जा रहे है वही अन्य स्थान से आने वाले यात्रियों में भी राजहरा पुलिस की छवि धूमिल हो रही है। अन्य गांवों, शहरों, जिलों व राज्यों से आए यात्रियों को नया बस स्टैण्ड में हर जगह अवैध शराब बिक्री और अवैध शराब का सेवन देख राजहरा पुलिस की वर्दी पर दाग लग जा रहे है। बता दें कि राजहरा पुलिस का पेट्रोलिंग वाहन रोजाना नया बस स्टैण्ड से तेज भोंपू बजाते हुए अवैध कारोबारियों और मद्य प्रेमियों को खबरदार करता है कि शहर में राजहरा पुलिस का अस्तित्व है। बावजूद इसके किसी को कोई फर्क पड़ता दिखाई नहीं देता, वही खुलेआम अवैध शराब बिक्री की जा रही है। खास बात तो यह है कि एक होटल संचालक द्वारा अपने होटल के अंदर अघोषित बॉर की व्यवस्था भी कर दी गई है जिसमें शराब के शौकीनों के लिए तरह तरह के देशी विदेशी ब्रांड का इंतजाम किया गया है।

गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजहरा के अवैध शराब कारोबारियों और तस्करों में राजहरा पुलिस के प्रति भारी नाराजगी है जिसमें उनका कहना है कि पुलिस द्वारा ऐसा व्यवहार क्यों जिसमें शहर के हर गली मोहल्ले और वार्डो में शराब बंदी कर दी गई है लेकिन नया बस स्टैण्ड में मेहरबानी की आखिर वजह क्या है। वहीं शहर के मदिरा प्रेमियों में बस स्टैण्ड में अघोषित बॉर के खुलने से काफी खुशी है और होटल संचालक के प्रति शुक्रगुजार है। उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार इस लुका-छिपी को कायदे से खुलेआम कर दे।

“राजहरा पुलिस द्वारा अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। नया बस स्टैण्ड में अवैध शराब बिक्री हो रही है तो अवश्य कार्यवाही की जाएगी।”

एसआर भगत
पुलिस अधीक्षक, बालोद

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button