फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद/डौंडी। जिले के आदिवासी विकासखंड डौंडी में तीन नाबालिगों ने एक युवक की ईट पत्थर से पीट पीटकर हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दल्ली राजहरा से डौंडी पिकनिक मनाने आए युवक डौंडी स्थित राजा तालाब मार्ग पर टहल रहे थे। वहीं युवक को मामूली बात पर डौंडी नगर के तीन नाबालिगो ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया। इस प्रकार से एक नवयुवक की सरेआम हत्या किए जाने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार को मृतक नवयुवक अपने मित्र यश कुमार के यहां त्यौहार पर मिलने और घूमने के लिए डौंडी पहुंचा था और खाना खाने के बाद मातर देखने के लिए युवक अपने दोस्त के साथ बाहर निकले थे।
दल्ली राजहरा के वार्ड नंबर 18 पुराना बाजार निवासी मेहुल कुमार साहू पिता देवलाल साहू उम्र 20 साल राजहरा से अपने पांच दोस्तों के साथ डौंडी पिकनिक मनाने आया था और खाना खाकर राजा तालाब मेन रोड घूम रहा था कि मार्ग किनारे की ओर देख रहा था जिसे सामने वाला युवक को लगा कि उसे घूर कर देख रहा है। इसी बात को लेकर डौंडी निवासी युवक ने विवाद शुरू कर दिया। बताया जाता है उनके बीच विवाद एक नहीं तीन जगह पर हुआ। अंततः तीनो नाबालिक युवकों ने मेहुल साहू को पकड़कर उसके सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे युवक लहूलुहान होकर सड़क पर ही गिर गया। जिसकी सूचना पाकर युवक को स्थानीय शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। वही डौंडी नगर के एक अन्य युवक रूपेश धनकर को भी राह चलते इन्हीं आरोपियों में से एक ने पत्थर मार दिया जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी ने डौंडी थाना में दर्ज कराई है।
घटना की जानकारी मिलते ही मामले की गम्भीरता को देखते हुए थाना प्रभारी मनीष शेंडे अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंच पूरे मामले की जानकारी ली। उन्हेंने बताया कि छोटी सी बात को लेकर विवाद के चलते ये घटना घटित हुई है। तीनों संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज, आगे की कार्यवाही की जा रही है।