बालोद

अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते गांजा तस्कर गिरफ्तार

नशे के विरूद्व साइबर सेल व बालोद पुलिस की बड़ी कार्यवाही

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले में नशे के विरूद्व बालोद पुलिस की बड़ी कार्यवाही की गई जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते गांजा तस्कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 8 अलग अलग पैकेट में कुल गांजा वजन 16 किलो 39 ग्राम सहित इनोवा गाड़ी को जप्त किया गया। गांजा तस्कर द्वारा इनोवा कार में पुलिस की प्लेट लगाकर और गाड़ी के ऊपर सायरन लगा कर करता था गांजा की तस्करी।

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद एसआर भगत के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद अशोक कुमार जोशी के पर्यवेक्षण में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद देवांश सिंह राठौर एव थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध अभियान के तहत अंतरजिला गांजा तस्कर को 16 किलोग्राम गांजा सहित इनोवा कार जप्त किया गया है।

मामले की विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29 अक्टूबर 2024 की रात्रि को मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि सफेद रंग के वाहन इनोवा कार में दुर्ग-भिलाई की ओर से एक व्यक्ति अधिक मात्रा में गांजा लेकर बालोद से दल्ली की ओर जाने वाला है जिसकी सूचना मिलने पर थाना बालोद और साइबरसेल टीम द्वारा सूचना के आधार पर नाकेबंदी के लिए रवाना हुए। नाकाबंदी हेतु उपयुक्त जंगल ग्राम दैहान जंगल दुर्गा मंदिर के पास जाकर राष्ट्रीय राजमार्ग 930 में नाकाबंदी कर दुर्ग बालोद की ओर से आने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा था कि कुछ समय बाद सफेद इनोवा कार क्रमांक सीजी 04 केआर 0005 को रोककर चेक किया। कार चालक से नाम पूछने पर अपना नाम मोहम्मद आशिक सुपेला भिलाई का रहने वाला बताया। संदेही की तलाशी तथा उसके कब्जे की इनोवा कार क्रमांक सीजी 04 केआर 0005 की तलाशी लेने पर तलाशी के दौरान दो बैग में 08 नग ब्राउन कलर के टेप के पैकेट में भरा हुआ संदिग्ध वस्तु मिला। पूछताछ पर संदेही ने गांजा होना बताया। सभी 08 पैकेट में भरे संदिग्ध वस्तु को बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार किया। तलाशी में मिले सभी 08 पैकेट को सूंघकर पहचान किया सभी पैकेट में मादक पदार्थ गांजा को भरा होना पाया गया। पहचान पंचनामा तेयार किया तथा सभी पैकेट को क्रमश: 01 से 08 तक अंको से चिन्हित किया। कुल गांजा का वजन 16 किलो 39 ग्राम पैकेट सहित होना पाया गया।

रखे गये मादक पदार्थ गांजा के संबंध में आरोपी के पास कोई भी वैध दस्तावेज नही होने से घटना के संबंध में जानकारी हेतु आरोपी मोहम्मद आशिक से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया है। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट का होना पाये जाने से गवाहो के समक्ष बरामद कर जप्त गांजा की कुल मात्रा पैकेट सहित 16 किलो 39 ग्राम कीमती 1,14,730 रूपये कार क्रमांक सीजी 04 केआर 0005 कीमती 20 लाख रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

आरोपी मोहम्मद आशिक, पिता मोहम्मद शरीफ, उम्र 32 साल, निवासी वार्ड 10, लक्ष्मी नगर, देशी भट्टी के पीछे, सुपेला थाना सुपेला भिलाई जिला दुर्ग (छग) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा की रेड कार्यवाही में एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर, थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय, सउनि धरम भुआर्य, आरक्षक भोप सिंह साहू, साइबर सेल से प्रधान आरक्षक विवेक शाही, आकाश सोनी, पूरन देवांगन, विपिन गुप्ता,संदीप यादव, योगेश गेडाम, मिथलेश यादव, खिलेश्वर सोनकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!