बालोद

वनमहोत्सव के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में किया गया सघन पौधरोपण

कलेक्टर, एसपी, सीईओ जिला पंचायत, डीएफओ सहित अधिकारी-कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने किया पौधरोपण

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। वनमहोत्सव के अवसर पर आज संयुक्त जिला कार्यालय परिसर बालोद में सघन पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, पुलिस अधीक्षक एसआर भगत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, वनमण्डलाधिकारी बीएस सरोटे सहित पत्रकारगण, अधिकारी-कर्मचारियों एवं स्कूली विद्यार्थियों ने पौधरोपण किया।

कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने अधिकारी-कर्मचारी एवं उपस्थित लोगों को संपूर्ण जीव-जगत एवं पारिस्थितिक तंत्र की रक्षा हेतु पेड़-पौधों की महत्ता की जानकारी देते हुए सभी लोगों को अधिक से अधिक पौधरोपण कर उनके सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर बालोद कलेक्टर ने स्कूली विद्यार्थियों के साथ फोटोग्राफी कराकर उनका उत्साहवर्धन भी किया।

इस अवसर पर बालोद पुलिस अधीक्षक एसआर भगत ने बताया कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी हैं। ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं। धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेने की जरूरत है। पौधरोपण सबकी जिम्मेदारी है। हम सबको अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। पर्यावरण स्वच्छ है तभी जीवन स्वस्थ्य है। पौधे जब बड़े होते हैं तो यह हमें फल, फूल व छाया सहित जीवन जीने के लिए आक्सीजन देते हैं।

इस दौरान एडीशनल एसपी अशोक जोशी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती पूजा बंसल, एसडीएम बालोद श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा, एसडीएम डौण्डीलोहारा शिवनाथ बघेल, एसडीएम गुण्डरदेही सुरेश साहू, एसडीएम डौण्डी रामकुमार सोनकर, उप वनमण्डलाधिकारी जेएल सिन्हा, जनसंपर्क अधिकारी चन्द्रेश ठाकुर सहित पत्रकारों, स्कूली विद्यार्थियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों तथा आम नागरिकों ने वृक्षारोपण कर रोपे गए पौधों का देखभाल का संकल्प लिया।

Feroz Ahmed Khan

जिला प्रभारी : बालोद
Back to top button
error: Content is protected !!