रायगढ़

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025: रजत जयंती वर्ष में चमका रायगढ़, विकास की नई गाथा गढ़ी – वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने किया भव्य शुभारंभ…

• शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और बुनियादी ढांचे में छत्तीसगढ़ ने रचा नया इतिहास…

• स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन, गूंज उठा ‘जय जोहार छत्तीसगढ़’ का नारा…

रायगढ़। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर रायगढ़ का शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम गौरव और उत्साह से झूम उठा। वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर जिले स्तरीय राज्योत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ किया। हजारों नागरिकों की उपस्थिति में ‘जय जोहार छत्तीसगढ़’ के जयघोष से पूरा स्टेडियम गूंज उठा।

वित्त मंत्री श्री चौधरी ने इस अवसर पर कहा –

“यह छत्तीसगढ़ की गौरवशाली यात्रा का उत्सव है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की दूरदृष्टि से बना हमारा राज्य आज 25 वर्ष में विकास का प्रतीक बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत जैसे विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है, वैसे ही छत्तीसगढ़ भी विजन 2047 के लक्ष्य को लेकर तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।”

उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण के पहले जहां छत्तीसगढ़ अपनी खनिज और वन संपदा का लाभ नहीं उठा पा रहा था, वहीं अब प्रदेश शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और अधोसंरचना के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धियां दर्ज कर रहा है।

वित्त मंत्री ने बताया –

“राज्य गठन के समय छत्तीसगढ़ में मात्र एक सरकारी मेडिकल कॉलेज था, जो अब 14 हो चुके हैं और जल्द ही 20 से अधिक होने जा रहे हैं। एमबीबीएस सीटें 100 से बढ़कर 2000 तक पहुंचने वाली हैं। आज हमारे पास IIT, IIM, NIT और IIIT जैसे राष्ट्रीय स्तर के संस्थान हैं -+यह छत्तीसगढ़ की नई पहचान है।”

उन्होंने रायगढ़ को विकास का उभरता केंद्र बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जिला तेजी से प्रगति कर रहा है।

“रायगढ़ में करीब 40 करोड़ की लागत से नालंदा परिसर का निर्माण जारी है। संस्कृत महाविद्यालय, नर्सिंग कॉलेज, उद्यानिकी महाविद्यालय, नया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स– जिसमें ऑक्सीजोन पार्क, एथलेटिक ट्रैक, स्विमिंग पूल, क्रिकेट और फुटबॉल ग्राउंड शामिल हैं- तेजी से आकार ले रहे हैं।”

उन्होंने यह भी बताया कि सड़क चौड़ीकरण और नगरीय विकास कार्यों में सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ जुटी है, ताकि रायगढ़ प्रदेश के विकास मॉडल के रूप में स्थापित हो।

कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक सिदार, नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, एसपी दिव्यांग पटेल, डीएफओ अरविंद पीएम सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत सीईओ अभिजीत बबन पठारे ने किया।

राज्योत्सव में संस्कृति का रंग बच्चों की प्रस्तुति ने लूटी वाहवाही : राज्योत्सव के प्रथम दिन स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। श्रीमती सोमादास एवं ग्रुप ने गणेश वंदना, डॉ. दीपिका सरकार एवं ग्रुप ने शिव स्तोत्र नृत्य, कुमारी मानवी अग्रवाल ने कथक, वहीं कार्मेल कन्या स्कूल के विद्यार्थियों ने मराठी लोकनृत्य प्रस्तुत कर तालियों की गड़गड़ाहट से मंच गुंजायमान कर दिया।

रायगढ़ का राज्योत्सव इस बार सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की 25 साल की विकास यात्रा का उत्सव बन गया – जहां हर गीत, हर नृत्य और हर शब्द में झलका आत्मगौरव और भविष्य की नई उम्मीद।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!