जशपुर
डाकघर का महाआश्चर्य : ‘जनसंपर्क बाबू’ की कृपा से अब रायगढ़ में रात 8 बजे भी मिल रही VIP डाक सेवा!…

रायगढ़, 3 सितम्बर। कहते हैं कि आम जनता के लिए डाकघर का दरवाज़ा समय पर बंद हो जाता है, लेकिन अफसरों और उनके खासों के लिए यहाँ घड़ी उल्टी चलती है। जनसंपर्क विभाग के एक ‘दोगलीबाज़ अधिकारी’ ने कमाल कर दिया- रात 8 बजे के बाद भी डाकघर खुलवाकर पुलिस अधीक्षक और थानेदार को रहस्यमयी डाक भेज दी।
सूत्रों के अनुसार –
- रात 20:25 बजे रायगढ़ ICH काउंटर से पहली डाक सीधे पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के नाम दर्ज की गई।
- कुछ ही पलों में दूसरी डाक थाना प्रभारी, लैलुंगा थाना को संबोधित कर दी गई।
आम जनता की हालत और अफसरों की औक़ात :

- आम आदमी 5 मिनट लेट पहुँचे तो क्लर्क डपटकर कहता है “समय ख़त्म, कल आइए।”
- लेकिन जब ‘जनसंपर्क बाबू’ आते हैं, तो डाकघर की घड़ी रुक जाती है, काउंटर फिर से खुल जाता है और रात के अंधेरे में भी ‘गुप्त डाक सेवा’ शुरू हो जाती है।
व्यंग्य का तीर : रायगढ़ में अब शुरू हो चुकी है नई सुविधा –
- जनसंपर्क प्रीमियम नाइट सर्विस” – सिर्फ़ बाबुओं और उनके गुप्त पत्राचार के लिए।
- आम जनता चाहे तो सपने में ही डाक भेज सकती है, हकीकत में तो उन्हें 5 बजे के बाद ताला ही नज़र आता है।
जनता का करारा तंज : लोगों ने हंसते हुए कहा –
“वाह! अगर यही सुविधा हमें भी मिल जाए तो हम बिजली बिल, राशन कार्ड और शादी के कार्ड रात को आराम से भेज सकें। लेकिन अफसोस, हम आम आदमी हैं… हमारे लिए डाकघर में घड़ी हमेशा तेज़ चलती है, और बाबुओं के लिए हमेशा धीमी।”