कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नदारद, सांप के काटने से महिला की हालत बिगड़ी – स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल…

कोरबा। जिले के कटघोरा में स्वास्थ्य व्यवस्था पर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। रविवार देर रात कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में डॉक्टर की गैरहाजिरी के कारण जहरीले सांप के काटने से पीड़ित महिला की हालत गंभीर हो गई।
मौलिनभांठा की 55 वर्षीय अनिता श्रीवास को खाट पर सोते वक्त सांप ने काट लिया था। परिजन उन्हें तत्काल कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र ले आए। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर परिजन दंग रह गए पूरा अस्पताल डॉक्टर विहीन था।
करीब एक घंटे तक परिजन और ग्रामीण डॉक्टर का इंतजार करते रहे, इस दौरान महिला की स्थिति बिगड़ती चली गई। मजबूरी में नर्सिंग स्टाफ ने प्राथमिक उपचार शुरू किया, लेकिन हालत काबू में नहीं आई।
बीएमओ तक नहीं पहुंचे मौके पर : सूचना देने के बाद भी बीएमओ मौके पर नहीं पहुंचे। इधर, डॉक्टरों की अनुपस्थिति से गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया।
आखिरकार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए महिला को जिला अस्पताल रेफर करना पड़ा।
प्रशासनिक सफाई : जिला स्वास्थ्य अधिकारी बी. एन. केसरी ने सफाई देते हुए कहा —
“मरीज का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ था। एक डॉक्टर छुट्टी पर, दूसरा शिविर में और तीसरा डॉक्टर ओपीडी में व्यस्त था। भविष्य में ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए कदम उठाए जाएंगे।”
पुलिस पहुंची, मामला शांत कराया : कटघोरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया, जिसके बाद मामला शांत हुआ। लेकिन ग्रामीणों का सवाल साफ है अगर समय पर डॉक्टर मौजूद रहते, तो मरीज की हालत इतनी गंभीर क्यों होती?
बड़ी तस्वीर :
- कटघोरा CHC में डॉक्टरों की अनुपस्थिति ने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल दी।
- आपात स्थिति में मरीजों की जान डॉक्टरों की गैरहाजिरी से दांव पर।
- स्थानीय लोगों का आरोप : सरकारी अस्पताल ‘भगवान भरोसे’ चल रहा है।
यह घटना सिर्फ एक मरीज का मामला नहीं, बल्कि स्वास्थ्य व्यवस्था की उस लापरवाही का उदाहरण है जिसने लोगों का भरोसा हिलाना शुरू कर दिया है।