फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले के डौंडी विकासखंड अंतर्गत महामाया माइंस जाने वाले मार्ग पर स्थित पहाड़ पर किलेवाली माता का मंदिर स्थित है। मंदिर के पीछे की ओर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश अधजली अवस्था में मिली। जिसके बाद किलेवाली माता मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की नजर उस पर पड़ी, तत्काल महामाया पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद महामाया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस शव की पहचान करने की कोशिश में लगी है। किलेवाली माता मंदिर के ठीक सामने युवक की जली हुई अवस्था में लाश मिलने से हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार लाश के पास ही एक बोतल भी मिली है जिसमें पेट्रोल की गंध आ रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। महामाया थाना प्रभारी ने बताया कि किलेवाली माता मंदिर घूमने आए एक युवक और युवती को पहाड़ के ऊपर किलेवाली माता मंदिर के पीछे एक व्यक्ति अधजली अवस्था में पड़ा हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद 108 नंबर पर तत्काल फोन कर सूचित किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अधजले व्यक्ति को नीचे लाने तक उसकी सांसे चल रही थी जिसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि घायल अवस्था में युवक से उसका नाम पता पूछने पर उसने सिर्फ आशा टाकीज राजहरा ही बताया था। घटना स्थल पर पानी की बोतल से ज्वलनशील पदार्थ, माचिस की डिब्बी तथा एक साइकिल भी मिली है। अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक ने आत्महत्या की है अथवा किसी ने उसे जलाकर मारने की कोशिश की है। घटना के बाद महामाया पुलिस युवक की पतासाजी कर जांच में जुट गई है।