18 घंटे में रायगढ़ पुलिस ने सुलझाया किडनैपिंग और लूट का मामला, टंगिया से हमला कर फिरौती मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार…

रायगढ़, 01 मई 2025। रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक के अपहरण, लूट और फिरौती मांगने जैसी संगठित अपराध की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने महज 18 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। इस सनसनीखेज घटना में जहां पीड़ित की जान पर बन आई थी, वहीं पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने न केवल उसे सुरक्षित बचाया, बल्कि अपराधियों को सलाखों के पीछे भी पहुंचाया।
30 अप्रैल की रात लगभग 9 बजे रेलवे स्टेशन से सवारी के बहाने ऑटो में सवार होकर दो युवक ग्राम रूचिदा की ओर रवाना हुए। सुनसान इलाके में पहुँचते ही उन्होंने ऑटो चालक विजय यादव उर्फ गोलू (38 वर्ष) पर टंगिया और डंडे से जानलेवा हमला कर उसे बेसुध कर दिया, उसके 500 रुपये और मोबाइल लूट लिए और फिर उसी मोबाइल से परिजनों को वीडियो कॉल कर एक लाख रुपये की फिरौती की मांग की। पीड़ित के हाथ-पैर बांधकर आरोपी उसे ऑटो में घुमाते रहे और उसके परिजनों को लगातार धमकाते रहे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने पुसौर थाना, कोतवाली थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल ट्रैकिंग और ह्यूमन इंटेलिजेंस के समन्वय से पुलिस ने जल्द ही आरोपियों तक पहुंच बना ली। लिटाईपाली निवासी प्रकाश सिदार (25 वर्ष) और उसके एक नाबालिग साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उन्होंने अपराध स्वीकार किया।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टंगिया, पीड़ित का मोबाइल और आरोपियों के कपड़े बरामद कर लिए हैं। इस संगीन वारदात में पुलिस ने अपराध क्रमांक 124/2025 धारा 309(6), 127(2), 140(1), 3(5) बीएनएस + आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
इस ऑपरेशन में शामिल पुलिस अधिकारियों की टीम : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के नेतृत्व में सीएसपी श्री आकाश शुक्ला, डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा, पुसौर थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव, एएसआई मनमोहन बैरागी, उमाशंकर विश्वाल, प्रधान आरक्षक योगेश उपाध्यक्ष, और साइबर सेल व कोतवाली के अन्य जवानों ने अहम भूमिका निभाई।
गिरफ्तार आरोपी :
- प्रकाश सिदार (25 वर्ष), ग्राम लिटाईपाली
- एक विधि के साथ संघर्षरत बालक (नाम गोपनीय)
जप्त सामग्री :
- पीड़ित का मोबाइल फोन
- घटना में प्रयुक्त टंगिया
- आरोपियों के घटना के समय पहने कपड़े
पुलिस की मुस्तैदी ने बचाई जान, अपराधियों में डर और जनता में भरोसा बढ़ा : रायगढ़ पुलिस की यह तेज और कुशल कार्रवाई न केवल पीड़ित परिवार के लिए राहत लेकर आई है, बल्कि आम नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास भी मजबूत हुआ है। वहीं, अपराधियों के लिए यह एक सख्त संदेश है – अपराध करोगे, तो बच नहीं पाओगे।