हाईवा चोरी की कोशिश नाकाम : अडानी पावर प्लांट से वाहन लेकर भाग रहे ड्राइवर को पुसौर पुलिस ने धर दबोचा, भेजा गया रिमांड पर…

रायगढ़, 18 अप्रैल। अडानी पावर प्लांट, छोटे भंडार (पुसौर) से किराए पर चल रहे एक हाईवा वाहन की चोरी की कोशिश को पुसौर पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया। चालक द्वारा वाहन लेकर फरार होने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूंजीपथरा मार्ग पर घेराबंदी कर आरोपी को वाहन सहित पकड़ लिया। गिरफ्तार चालक को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
मामले की शिकायत मां भवानी कंस्ट्रक्शन के सुपरवाइजर मणीकांत कुमार (30 वर्ष) ने पुसौर थाने में दर्ज कराई थी। मणीकांत ने बताया कि हाईवा वाहन (क्रमांक JH12F-0681), जो कि मालिक विगन यादव के नाम पर है, कंपनी में बीते कुछ महीनों से किराए पर चलाया जा रहा था। आरोपी चालक महादेव पासवान (35 वर्ष), निवासी खांडी, थाना चंदोरा, जिला कोडरमा (झारखंड), बीते तीन महीनों से उक्त वाहन चला रहा था।
15 अप्रैल को वाहन खराब हो जाने पर उसे चंद्रपुर स्थित एक गैरेज में मरम्मत के लिए भेजा गया था। लेकिन मरम्मत के बाद चालक ने वाहन को कंपनी परिसर में लौटाने के बजाय, 16 अप्रैल को सीधे पूंजीपथरा की ओर रुख कर लिया। इस हरकत की भनक मिलते ही कंपनी स्टाफ ने पुलिस को सूचित किया और स्वयं भी वाहन का पीछा शुरू कर दिया।
पुलिस और स्टाफ की संयुक्त कोशिश से पूंजीपथरा-घरघोड़ा-लैलुंगा मार्ग पर आरोपी को धर दबोचा गया। पूछताछ में चालक ने स्वीकार किया कि वह पैसों की तंगी के चलते वाहन लेकर भागने की योजना बना रहा था।
थाना पुसौर में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 106/2025, धारा 316(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
इस पूरी कार्रवाई में पुसौर थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव, सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर विश्वाल और उनकी टीम की तत्परता उल्लेखनीय रही।