छत्तीसगढ़

हर घर लगे तिरंगा,राष्ट्रहित में सभी हिंदुस्तानी एक होकर करें राष्ट्र की रक्षा : प्रदेश महासचिव सिंह

छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के प्रदेश महासचिव बिरेंदर सिंह ने सभी राष्ट्र के सभी नागरिकों से अपील की है कि पड़ोसी देश बांग्लादेश पर जो राजनैतिक उलटफेर हुआ है उसका लाभ शत्रु राष्ट्र उठा सकते हैं और भारत में भी ऐसा प्रयास कर सकते हैं,और अगर ऐसा हुआ तो लोकतंत्र तहस नहस हो जायेगा ,हालाकि देश की स्थिर मजबूत सरकार,मजबूत विपक्ष ,हमारे देश के जवान ,और कई सुरक्षा एजेंसियां ,पुलिस राष्ट्र के अंतरिक सुरक्षा हेतु हमेसा से ही सदैव मुस्तैद है और निपटने सक्षम भी हैं फिर भी हम सब नागरिकों को राष्ट्र की रक्षा हेतु एक होना होगा,और हम सबको अपने अपने घर में तिरंगा लगा कर दुनिया को अपने राष्ट्र प्रेम की ताकत दिखानी है।

श्री सिंह ने आगे कहा की किसी की प्रकार का डिस्टर्बेंस यदि कभी भी होता है तो भिड़ में छुपे हुए खतरनाक मंसूबे वाले गद्दार लोग दंगे,फसाद,लूट मार ,हत्या आदि के दुष्कृत्य करते हैं, हम सबको ये याद रखना है की इस राष्ट्र के लिए कई महापुरुषों हिंदू,मुस्लिम,सिख,ईसाई,सभी जात,पंथ,समुदाय आदि सभी ने आपने जान की परवाह न कर , प्रदेशवाद,जातिवाद से ऊपर उठकर हम सब की पीढ़ियों की रक्षा हेतु सब कुछ बलिदान कर दिया,चाहे समाज के दलित वर्ग के लोग रहे हो या आदिवासी समुदाय हो या किसी भी जात धर्म,मजहब के लोग हों,सब इस मातृभूमि को मां मान अपना बलिदान दिए हैं,इसलिए किसी भी भड़कावे आदि में न आए,पुलिस ,सुरक्षा एजेंसियां को तत्काल ऐसे भड़कावे वाली सोशल मीडिया आदि के पोस्ट के सोर्स की सूचना दें और तनाव वाली किसी भी पोस्ट को वायरल न करें न ही समाज मे भी किसी भी प्रकार के अफवाह को हवा दें और अपने बच्चो को भी ऐसा ही करने को कहें,सब सतर्क रहें ऐसी अपील श्री सिंह ने सभी से की है।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़
Back to top button
error: Content is protected !!