हत्या का खेल : जमीन के टुकड़े के लिए पिता-पुत्र बने जल्लाद, लैलूंगा पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा…

रायगढ़, 20 जून 2025 — रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में ज़मीन विवाद ने एक और जिंदगी लील ली। ग्राम केशला में खेत की ज़मीन को लेकर उपजे तनाव ने खून-खराबे का रूप ले लिया, जब एक अधेड़ ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी गई। महज खेत के टुकड़े के लिए पिता-पुत्र ने मिलकर उसे टांगी और लकड़ी से बेरहमी से मार डाला। लैलूंगा पुलिस ने मात्र 48 घंटे में इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा दी और आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
🔍 हत्या की कहानी: खेत बना खून का मैदान
दिनांक 17 जून को ग्राम केशला के भैंसामुड़ा खेत में एक व्यक्ति की खून से लथपथ लाश मिलने की सूचना पर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक इगेश्वर यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव की पहचान 48 वर्षीय बजरंग दास महंत के रूप में हुई, जिसके सिर और शरीर पर धारदार हथियार से हमले के गहरे निशान थे। हत्या को बेहद क्रूरता से अंजाम दिया गया था।
🕵️♂️ पुलिस की तेज़ पड़ताल: 48 घंटे में नाम, काम और अंजाम
प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत होने पर लैलूंगा थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 170/2025, धारा 101(3) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने जब मृतक के परिवार और ग्रामीणों से पूछताछ शुरू की तो ज़मीन विवाद की कड़ियाँ सामने आने लगीं।
पड़ताल में खुलासा हुआ कि मृतक बजरंग दास का अपने ही गांव के अर्जुन दास महंत (60) से खेत की जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। हत्या वाले दिन बजरंग दास जब कांवर, टांगी और पानी की बोतल लेकर खेत में काम करने गया, तभी पहले से घात लगाए अर्जुन दास और उसका बेटा राजकुमार महंत (27) ने उस पर हमला कर दिया। टांगी और लकड़ी से ताबड़तोड़ वार करते हुए उन्होंने उसकी जान ले ली।
👨✈️ गिरफ्तारी और जेल यात्रा
घटना की पुष्टि होते ही पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू की और अगले ही दिन दोनों को गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
🔒 गिरफ्तार आरोपी:
- अर्जुन दास महंत, उम्र 60 वर्ष – ग्राम केशला
- राजकुमार महंत, उम्र 27 वर्ष – पुत्र अर्जुन दास महंत
👮♂️ टीम वर्क: अंधे कत्ल को सुलझाने वाली जांबाज़ टीम
इस पूरी कार्रवाई में लैलूंगा पुलिस की तत्परता और बारीकी से की गई जांच ने अहम भूमिका निभाई। टीम में उपनिरीक्षक इगेश्वर यादव, सहायक उपनिरीक्षक हेमंत कश्यप, प्रधान आरक्षक रामरतन भगत, आरक्षक नंद कुमार पैंकरा, इलियास और नेहरू लकड़ा शामिल थे।
🎯 एसपी और एसडीओपी के नेतृत्व में तेज कार्रवाई
इस पूरी कार्रवाई को रायगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन और धरमजयगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी श्री सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया।
🛑 एक बार फिर साबित हुआ — ज़मीन का लालच रिश्तों और इंसानियत से बड़ा हो गया है, लेकिन क़ानून के हाथ लंबे हैं, और न्याय की पहुंच से कोई बच नहीं सकता।