रायगढ़

स्टील प्लांट में सेंधमारों की ‘क्रेन’ चोरी का पर्दाफाश : पूंजीपथरा पुलिस की तगड़ी दबिश, एक आरोपी गिरफ्तार, भारी माल बरामद…

रायगढ़। कृष्णा स्टील प्लांट में अंधेरी रात में घुसे चोरों की साज़िश पर आखिरकार पुलिस का शिकंजा कस गया है। पूंजीपथरा थाना पुलिस ने एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का बड़ा माल बरामद कर लिया है। आरोपी से 75 किलो वजनी एक औद्योगिक क्रेन चक्का बरामद किया गया है जिसकी कीमत करीब 20 हजार रुपये है।

यह मामला 21 मार्च की सुबह सामने आया, जब प्लांट के सुरक्षा प्रभारी समर बहादुर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार, 20-21 मार्च की रात चार चोर प्लांट की चारदीवारी फांदकर अंदर घुसे और वहां से तीन क्रेन चक्के और दो पंखा मोटर चुराकर फरार हो गए। चोरी का माल मोटरसाइकिल में लादकर ले जाया गया था।

फौरन हरकत में आई पूंजीपथरा पुलिस ने अपराध क्रमांक 63/2025 दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4), 305(E) और 3(5) बीएनएस के तहत जांच शुरू की।

थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गुप्तचरों को सक्रिय किया और घटनास्थल की बारीकी से जांच कर सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक की पहचान हुई और पुलिस ने दबिश देकर ग्राम सराईपाली निवासी, वर्तमान में तुमीडीह में रह रहे लक्ष्मीकांत राठिया (20 वर्ष) को धर दबोचा।

पूछताछ में लक्ष्मीकांत ने चौंकाने वाला खुलासा किया— उसने तीन और साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसके पास से चोरी गया एक भारी क्रेन चक्का बरामद कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।अब पुलिस फरार तीन अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश होने की संभावना है।

पूंजीपथरा पुलिस की सतर्कता और तेज कार्रवाई ने एक और औद्योगिक चोरी के प्रयास को नाकाम कर इलाके में सुरक्षा का भरोसा फिर कायम किया है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button