सीतापुर : विधायक राम कुमार की पहल से अब ग्राम पंचायतों में भी हो रही है साफ सफाई के कार्य…

सीतापुर। अरमान रजा : विधानसभा के विधायक रामकुमार टोप्पो लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं, सीतापुर विधायक 19/06/2024 को विधानसभा क्षेत्र के समस्त जनपद पंचायत को पत्र जारी करते हुए कहा था कि सभी ग्राम पंचायतों में बोरिंग, नाली, ग्राम पंचायत भवन ,स्कूल, शासकीय भवन, सार्वजनिक जगह, चौक चौराहों के पास गंदगी फैली रहती हैं उन सभी स्थानों को चिन्हित कर उनकी साफ सफाई करावे, साथ ही इस कार्य से संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रमुखता से कार्य कराने के लिए आदेशित किया थे।
आप को बता दें कि बरसात के आगमन के साथ ही क्षेत्र में गंदगी का माहौल निर्मित हो जाता है, जिसको देखते हुए विधायक रामकुमार टोप्पो लगातार ग्राम पंचायत क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं, वहीं आदेश पारित होने के बाद भी कई ग्राम पंचायत में अभी तक साफ सफाई के कार्य शुरू नहीं होने पर उसे पंचायत के सचिवों को निलंबित भी किया गया,
विधायक रामकुमार टोप्पो जी के ग्राम निरीक्षण दौरा को देखते हुए, अब ग्राम पंचायत में कई जगह साफ सफाई के कार्य शुरू हो गए हैं,
वही विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा, यदि सभी ग्राम पंचायत इस साफ सफाई के कार्यों को प्रमुखता से कराती है तो ग्राम वासियों को कई प्रकार की परेशानियों से निजात मिलेगी,