अम्बिकापुर

सीतापुर : राजमिस्त्री डेढ़ महीने से लापता, सर्वआदिवासी समाज ने घेरा थाना…

सरगुजा। जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र से डेढ़ माह से राज मिस्त्री लापता है। सर्व आदिवासी समाज ने ठेकेदार पर अपहरण और मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव किया। ठेकेदार और साथियों के खिलाफ सीतापुर पुलिस पर कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए रात 11 बजे तक सर्व आदिवासी समाज के लोग थाने के सामने डटे रहे। मामले को लेकर सीतापुर पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीतापुर थानाक्षेत्र के ग्राम उलकिया में निर्माणाधीन स्कूल भवन के कार्य में राज मिस्त्री का काम कर रहा दीपेश उर्फ संदीप 07 जून 2024 से लापता है। दीपेश उर्फ संदीप की पत्नी का आरोप है कि छड़ चोरी के आरोप में ठेकेदार और उसके साथियों ने अपहरण कर पति के साथ मारपीट की और उसे कहीं फेंक दिया। शिकायत के बाद भी पुलिस जांच नहीं कर रही है।

सर्व आदिवासी समाज का प्रदर्शन : मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर दीपेश उर्फ संदीप की पत्नी ने सर्व आदिवासी समाज को आवेदन दिया था। सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश नेतृत्व ने जांच कमेटी बनाई और कमेटी शनिवार को दीपेश उर्फ संदीप के घर बेलजोरा पहुंची। समिति ने जांच के बाद ग्रामीणों के साथ सीतापुर थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया। रात 11 बजे तक प्रदर्शन के बाद पुलिस ने मामले में ठेकेदार अभिषेक पांडेय के खिलाफ अपहरण और मारपीट का अपराध दर्ज किया है।

जाने क्या है पूरा मामला : उलकिया स्कूल भवन निर्माण में दीपेश उर्फ संदीप राज मिस्त्री का कार्य करता था। गौरी तिवारी उसका मुंशी था। बीते 7 जून से दीपेश उर्फ संदीप लापता है। 8 जून को ठेकेदार अभिषेक पांडेय ने सीतापुर थाने में शिकायत की थी कि दीपेश और विकास नाम के युवकों ने निर्माण स्थल से छड़ की चोरी की और बेच दिया है। दीपेश की पत्नी सलीमा लकड़ा ने 16 जून को सीतापुर थाने में अपने पति के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई।

चोरी की रिपोर्ट दर्ज, दीपेश अब तक लापता : मामले में सीतापुर पुलिस ने अभिषेक पांडेय की रिपोर्ट पर दीपेश उर्फ संदीप और विकास के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज किया और विकास को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दीपेश उर्फ संदीप को फरार बता रही है। वहीं सलीमा के आरोपों पर पुलिस ने ठेकेदार अभिषेक पांडेय से भी पूछताछ की और उसे छोड़ दिया।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़
Back to top button
error: Content is protected !!