सपनई जंगल में महुआ शराब के अड्डे पर चक्रधरनगर पुलिस की कड़ी चोट ; 220 लीटर ज़हरीली शराब जब्त, एक गिरफ्तार…

रायगढ़, 21 अप्रैल 2025। जिले में अवैध शराब कारोबारियों के हौसले अब कानून की दीवार से टकरा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के स्पष्ट निर्देशों के तहत चक्रधरनगर पुलिस ने शनिवार, 20 अप्रैल को ग्राम भगोरा के सपनई जंगल में चल रहे महुआ शराब के बड़े अड्डे पर जोरदार कार्रवाई करते हुए 220 लीटर ज़हरीली महुआ शराब जब्त की और एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
सूत्रों से मिली पुख्ता सूचना के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला ने टीम के साथ जंगल का चारों ओर से घेराव कर सुनियोजित रेड मारी। आरोपी कैलाश राठिया (26 वर्ष), निवासी भगोरा, को मौके से शराब से भरे प्लास्टिक ड्रम और जरिकेन के साथ धर दबोचा गया।
बरामद सामग्री में शामिल हैं :
- दो ड्रम (प्रत्येक 50 लीटर)
- चार जरिकेन (प्रत्येक 25 लीटर)
- एक जरिकेन (20 लीटर)
कुल मात्रा: 220 लीटर अवैध महुआ शराब, जिसकी बाज़ार कीमत लगभग ₹44,000 आँकी गई है।
इसके अतिरिक्त 10 खाली ड्रम भी जब्त किए गए हैं, जो शराब निर्माण के बड़े पैमाने पर संचालन की ओर इशारा करते हैं।
पूछताछ के दौरान आरोपी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। गवाहों की उपस्थिति में शराब को जब्त कर आरोपी के खिलाफ थाना चक्रधरनगर में आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59(क) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम, नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक अमित शुक्ला, प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे, शांति मिरी, सुशील मिंज और मीन केतन पटेल की मुस्तैदी उल्लेखनीय रही।