अम्बिकापुर
सड़क निर्माण के निरीक्षण मे अधिकारियों के साथ पहुंचे विधायक…

सरगुजा । अरमान रज़ा : लुण्ड्रा ब्लाक के ग्रामीण काफी समय से पक्की सड़क की मांग कर रहे थे जिसे देखते हुए नव निर्वाचित विधायक प्रबोध मिंज के प्रयास से सोनपुर सत्तीघाट से करदोनी पहुंच मार्ग में लगभग 10 करोड़ 8 लाख रूपये की लागत से सात किलोमीटर पक्की सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा बनवाया जा रहा है।
ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य शुरू कीया जा चुका है कार्य को गुणवक्ता पूर्ण कराने को लेकर आज विधायक और विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्य स्थल का निरीक्षण कर ठेकेदार को कार्य को गुणवत्ता पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।