जशपुर

शहर की सड़कों की हालत दयनीय; नाराज दिखे युवा कांग्रेस नेता अंकित शर्मा

पत्थलगांव। जशपुर जिले के हृदय स्थल कहे जाने वाले पत्थलगांव शहर के रायगढ़ रोड के बारे मैं यूं बताए तो आप को रोना आ जाए गा रोड मैं गड्ढे है या गढ्ढे मैं रोड हल्की बारिश होते ही कीचड़ हो जाता है और धूप आने पर धूल उड़ने लगते हैं इसके कारण शहर के लोगों को सूखे के दिन मे सड़क पर उड़ने वाली धूल और बारिश के दिनों में जानलेवा गड्‌ढों से जूझना पड़ता है।आलम ये है बताने मैं भी शर्म को भी शर्म आ जाएगा रायगढ़ रोड मैं गढ्ढे इतने बड़े बड़े है की कभी बड़े हादसे होने के बाद प्रशसन की नींद खुलेगी।

क्या कभी इस समस्या का समाधान हो पायेगा या पत्थलगांव की जनता इसी तरह से जीते रहेगी या फिर कोई बड़े हादसे का इंतजार करते रहेगी रायगढ़ रोड में नगर के 4 प्रमुख स्कूल संचालित है जिसमे छोटे छोटे बच्चे दोपहिया वाहन एवम स्कूल बस में जाते है उनकी सुरक्षा भी खतरे में है अब देखना यह है कि खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन के कान में जूं रेंगती है या मामला ठंठे बस्ते में रहती है

वर्जन :

यूथ कांग्रेस युवा नेता अंकित शर्मा ने कहा यदि पत्थलगांव रोड की स्थिति मैं सुधार नहीं होती है तो चक्का जाम किया जाएगा क्योंकि इस अपंग और रिमोट कंट्रोल वाली सरकार को नींद से जागने के लिए चक्का जाम और पुतला फूंकना ये हमारी आगे की प्रतिक्रिया होगी ।

Ambika Sao

( सह-संपादक )
Back to top button
error: Content is protected !!