जशपुर

विभागीय अनियमितताओं की खुल गयी पोल ; अधिकारी बेसुध, ठेकेदार मस्त…एक बारिश भी नहीं झेल पायी शहर की सड़क…

पत्थलगांव– जी हां आप को बता दे की पत्थलगांव शहर से लंज्यापारा से भाथुदंड मार्ग में जाने वाले सड़क की हालत इस तरह जंजर हो चुकी की लोगों को आने जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । आज से कुछ महीनो पहले ही एसडीओ के द्वारा ग्रामीण रोड का निर्माण कराया गया था जो मानसून के पहले ही बरीस आते ही बह गई जिसे आम नागरिकों को बड़ी कठिनाओं का सामना करना पड़ रहा है मानसून की पहली बारिश के बाद सड़कों पर डामरीकरण पेचवर्क के नाम पर की गई औपचारिकता खुलकर सामने आई। जगह-जगह पर सड़कें उखड़ गई। डामर उखड़ने से कंकरीट बाहर निकल गया। फिसलन की स्थिति बनने से दुपहिया वाहन चालकों के लिए जोखिम भरा सफर हो गया है इसी से पता चल ता है की भ्रष्टाचार इस तरह बर चुकी है जिस का कोई प्रमाण भी नई दे सकते अधिकारी तो अब अपने मन के मालिक बन चुके है ।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button