रायगढ़

लैलूंगा :पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 9 किलो गांजा जब्त, ओडिशा से तस्करी कर लाने वाला आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, 3 मार्च। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के नेतृत्व में रायगढ़ पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता मिली है। लैलूंगा थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने ग्राम जामबहार में छापेमारी कर 9 किलो गांजा बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने 50 वर्षीय गोजाराम यादव को गिरफ्तार किया, जो ओडिशा से गांजा लाकर स्थानीय स्तर पर बेचने की फिराक में था। जब्त किए गए मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत ₹90,000 आंकी गई है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने कसा शिकंजा : गांजा तस्करी की इस गुप्त सूचना पर पुलिस ने तत्काल रणनीति बनाई और थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े के नेतृत्व में टीम ने ग्राम जामबहार में दबिश दी। गवाहों की मौजूदगी में जब आरोपी के टिकरा पैरावट (अनाज भंडारण स्थान) की तलाशी ली गई, तो वहां 9 पैकेट गांजा (प्रत्येक 1 किलो) बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी गोजाराम यादव ने कबूल किया कि वह इसे ओडिशा से लाकर स्थानीय ग्राहकों को बेचने की योजना बना रहा था।

NDPS एक्ट में मामला दर्ज, पुलिस का अभियान जारी : पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(B) के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशानुसार डीएसपी साइबर सेल श्री अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

टीम में ये अधिकारी रहे शामिल : इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े, सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक नंद कुमार पैंकरा, संतकुमार केंवट, सुरेश मिंज, साइबर सेल से प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह, बृजलाल गुर्जर, आरक्षक प्रशांत पंडा, महेश पंडा और विक्रम सिंह की अहम भूमिका रही।

जनता से पुलिस की अपील : रायगढ़ पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध नशे का कारोबार होता दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा और नशे के सौदागरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button