रायगढ़

लैलूंगा : छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के दूसरे दिन 2 नवम्बर से आमरण अनशन पर बैठेंगे लैलूंगा पीडीएस संघ के अध्यक्ष जितेंद सिंह ठाकुर…

रायगढ़। जिले के लैलूंगा निवासी जितेन्द्र सिंह ठाकुर/पिता चन्द्‌मा सिंह ठाकुर विकास खण्ड लैलूंगा PDS संघ का अध्यक्ष है। वर्तमान में PDS संचालकों की दयनीय स्थिति किसी से छुपी नहीं है। जिसे लेकर जितेंद सिंह द्वारा कई बार खाद्य निरीक्षक , अनुविभागीय अधिकारी, जिला खाद्यय अधिकारी एवं रायगढ़ कलेक्टर को इस संबंध में अवगत कराया गया है कि सत्र 2021-22 के जमा किये गये बारदाने की राशि अप्राप्त है। लेकिन शिकायतों के बाद भी आज दिनांक तक जितेंद सिंह ठाकुर को वह राशि प्राप्त नहीं हुई ।

ऐसे में सभी पीडीएस संचालक अत्यन्त तंगी से गुजर रहे हैं। एवं कर्ज के बोझ तले दबे हुए है और अब तो स्थिति ऐसी है कि अपने परिवार का भरण-पोषण करने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं है। जिसे लेकर जितेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा छत्तीसगढ़ ने लैलूंगा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से सरकार को अवगत कराया गया है कि अगर उन्हे सत्र 2021-22 एवं 2022-23 से बारदाने की राशि शिघ्र नहीं दिलाई गई तो छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के दूसरे दिन 02 नवम्बर से तहसील कार्यालय के प्रांगण में आमरण अनशन पर बैठने की बात कहीं है । जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। जिसका लैलूंगा के पुरे पीडीएस संघ ने समर्थन देने की बात कही है ।

अब देखना होगा कि पीसीएस संचालक जितेंद्र सिंह ठाकुर को बरदाने की बकाया राशि मिलेगी या फिर आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे। यह तो आने वाले वक्त में ही पता चल सकेगा ।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button