लैलूंगा : खार मिडिल स्कूल में शिक्षक रहते हैं अनुपस्थित, शिक्षा विभाग के प्रभारी बी ई ओ की लापरवाही से बेलगाम हुए शिक्षक…
रायगढ़। जिले के लैलूंगा विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खार के शासकीय माध्यमिक शाला में शिक्षकों की लापरवाही के कारण स्कूली छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है।
स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने बताया कि यहां शिक्षकों की अनुपस्थिति के कारण पढ़ाई व्यवस्था ठप पड़ी हुई है, शिक्षकों के लगातार अनुपस्थित एवं लाचार शिक्षण व्यवस्था पर शिक्षा विभाग पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। ग्राम पंचायत के सरपंच सहित जागरूक ग्रामीणों ने जब स्कूल शिक्षा की लचर व्यवस्था की शिकायत मीडिया कर्मियों को दी तब मीडिया कर्मियों ने पहुंचकर इसकी पड़ताल की जिसमें पाया गया कि माध्यमिक शाला खार में शिक्षण व्यवस्था हेतु एक भी शिक्षक उपस्थित नहीं था वहीं स्कूली छात्र-छात्राएं स्कूल में खेल रहे थे जिन्हें पूछने पर बताया गया कि आए दिन शिक्षक अनुपस्थित रहते हैं जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
बता दे की शिक्षा विभाग के अधिकारी जाटवर का विकासखंड क्षेत्र में शिक्षा के प्रति आए दिन लापरवाही देखने को मिल रही है अंचल के विभिन्न संकुलो के स्कूलों के शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है।