लैलूंगा के लिए निःशुल्क शव वाहन की माँग उठी तेज़, पार्षद आदित्य बाजपेयी का अध्यक्ष को पत्र — अंतिम यात्रा की पीड़ा को कम करने की पहल…

लैलूंगा, रायगढ़ | 28 जून 2025। लैलूंगा नगर पंचायत में अब अंतिम यात्रा को भी गरिमा और सहजता देने की माँग उठने लगी है। नगर के जुझारू और सक्रिय पार्षद आदित्य बाजपेयी ने नगर पंचायत अध्यक्ष कपिल सिंघानिया को पत्र लिखकर एक निःशुल्क मुक्ताजली शव वाहन की तत्काल व्यवस्था किए जाने की माँग की है।
पार्षद बाजपेयी ने अपने पत्र में लिखा है कि लैलूंगा नगर पंचायत क्षेत्र में निवासरत जनसंख्या निरंतर बढ़ रही है, परंतु यहां अब तक कोई सरकारी शव वाहन उपलब्ध नहीं है। नगर का एकमात्र सार्वजनिक मुक्तिधाम कई वार्डों से काफी दूर स्थित है, जिससे किसी नागरिक की मृत्यु की स्थिति में परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए शव ले जाने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
“जन्म से मृत्यु तक प्रमाण पत्र देने वाला निकाय यदि अंतिम यात्रा में भी साथ न दे तो यह प्रशासनिक असंवेदनशीलता का उदाहरण होगा,” पार्षद बाजपेयी ने यह कहते हुए नगर प्रशासन से संवेदनशील निर्णय लेने की अपील की।
उन्होंने मांग की है कि नगर पंचायत की ओर से एक स्थायी, निःशुल्क शव वाहन सेवा आरंभ की जाए, जिससे नगरवासियों को शोक की घड़ी में राहत मिल सके और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया मानवीय गरिमा के साथ संपन्न हो।
नगर पंचायत अध्यक्ष कपिल सिंघानिया ने पत्र प्राप्त करने के बाद इस प्रस्ताव को गंभीरता से लेते हुए शासन-प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है।
सवाल उठता है:
- क्या लैलूंगा नगर पंचायत मृतकों की अंतिम यात्रा को सम्मान दे पाएगा?
- कब तक नागरिकों को अंतिम संस्कार के लिए निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ेगा?
- शोक की घड़ी में राहत की जगह परेशानी देना क्या किसी जिम्मेदार निकाय को शोभा देता है?
यह एक मानवीय मुद्दा है, प्रशासन जल्द संवेदनशील निर्णय ले – यही उम्मीद है।