रायगढ़

लैलूँगा रेंज बिट अंतर्गत बनेकेला में 5 हांथी द्वारा खेत में लगे धान के फसल को पहुँचाया भारी नुकसान…

रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के लैलूंगा रेंज अंतर्गत कल रात को हाथियों के द्वारा जो की 5 की संख्या में बताए जा रहे हैं। मामले में फारेस्ट के फकीर चंद पैंकरा द्वारा बताया गया कि हाथियों द्वारा खेत में पहुंच कर फसल को नुकसान पहुंचाया गया है।

उन्होंने बताया कि हाथी करीब 5 के दल में है जो की विचरण कर रहा है और और लैलूंगा रेंज में डेरा डाले हुए है जिनके द्वारा रास्ता भटक कर कभी गांव में तो कभी खेती में लगे फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है,

आपको बता दे कि अभी लगातार इस तरह की घटना सामने आ रही है कभी हाथियों द्वारा  गांव की ओर पहुंच जाने से जन मानस की हानि हो रही है। या तो खेतो को पूरी तरह से पैर में कुचल कर फसल नष्ट करने के बाद आगे बढ़ जाते है अभी प्राप्त जानकारी अनुसार हाथियों का दल लैलूंगा रेंज में हैं जो की बनेकेला गांव तक पहुंच गए हैं ।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button