रायगढ़

लूटपाट की सनसनीखेज वारदात का लैलूंगा पुलिस ने किया खुलासा – पांच आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल और बाइक जब्त…

रायगढ़। लैलूंगा थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोर के साथ हुई मारपीट और लूटपाट की घटना का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए पाँच आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। वारदात में लूटे गए दोनों मोबाइल फोन और अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

घटना की पृष्ठभूमि: मासूम से बेरहमी, फिर लूट –मामला 29 मई की रात का है। वार्ड क्रमांक 6, बुढीकूटेन निवासी एक किशोर मीना बाजार लैलूंगा के सामने अंडा दुकान के पास खड़ा था, तभी एक अज्ञात युवती उसके पास आकर मोबाइल मांगकर कॉल करने लगी। कुछ देर में झगरपुर निवासी समीर खान वहां पहुंचा और किशोर पर आरोप लगाया कि वह उसका वीडियो बना रहा है — जो पूरी तरह झूठ था।

घबराया किशोर उस वक्त तो वहां से बचकर निकल गया, लेकिन अगली रात 30 मई को समीर खान और उसके साथी पहले से घात लगाए बैठे थे। रात करीब 10 बजे मीना बाजार में किशोर और उसका दोस्त पहुंचे ही थे कि समीर ने उन्हें बाहर बुलाया और पांच युवकों ने मिलकर दोनों के साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने दोनों को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाया और कस्तूरबा स्कूल झगरपुर के पीछे सुनसान इलाके में ले जाकर फिर बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए उनके दो मोबाइल फोन लूट लिए और मौके से फरार हो गए।

तेज़तर्रार पुलिस कार्रवाई : मुखबिर की सूचना से हुआ भंडाफोड़ –प्रकरण में लैलूंगा थाना में धारा 296, 115(2), 351(2), 140(3), 309(6), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन और लैलूंगा थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित बंजारे के नेतृत्व में आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही थी।

मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने झगरपुर क्षेत्र में घेराबंदी कर सभी पांच आरोपियों को धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपी –

  1. समीर अली पिता मोहम्मद जाकिर अली (28 वर्ष), निवासी झगरपुर
  2. ताहिर अली पिता अयूब अली (21 वर्ष), निवासी झगरपुर
  3. करन चौहान पिता प्रेमलाल चौहान (21 वर्ष), निवासी झगरपुर
  4. वेद प्रकाश होता पिता उमेश होता (22 वर्ष), निवासी भेड़ीमुड़ा-ब
  5. दिलेश्वर सारथी पिता एतवार सिंह (21 वर्ष), निवासी भेड़ीमुड़ा-ब

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लूट के दोनों मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त कर ली है।

कठोर कार्रवाई की तैयारी : पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। मामले की विवेचना जारी है और पुलिस यह भी खंगाल रही है कि क्या इस गैंग के तार किसी अन्य आपराधिक घटनाओं से जुड़े हैं।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!